ETV Bharat / state

बिलासपुर: आवाज सुनकर छत से कूदा चोर, गंभीर रूप से घायल - छत से कूदने के कारण घायल चोर

बिलासपुर के एक घर में चोरी के इरादे से घुसा शख्स छत से कूदने के कारण घायल हो गया है. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है.

Thief injured due to jumping from roof
छत से कूदने के कारण घायल हुआ चोर
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:35 PM IST

बिलासपुर: तिफरा विष्णू चौक के शांति नगर बारामुंडा में छत से कूदने के कारण एक कथित चोर घायल हो गया है. उसे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. बुधवार रात विष्णु चौक स्थित राधा कश्यप के घर की छत पर एक व्यक्ति चढ़ा हुआ था. इस दौरान शोर के कारण उसकी नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया.

अचानक शोर सुनकर शख्स छत से नीचे कूद गया और घायल हो गया. मोहल्ले में रहने वाले पंकज सिंह सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गये. पूछताछ में घायल ने खुद को सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी विमल सूर्यवंशी बताया. लोगों ने डायल 112 को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.

पढ़ें: कवर्धा: खेतों से सिचाई पंप की चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दर्ज हुई शिकायत

राधा कश्यप के भाई रुपेश ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1 बजे उसकी दीदी के घर की छत पर चोरी की नीयत से एक व्यक्ति घुसा था. सामान को इधर-उधर हटाने के दौरान आवाज आई. आवाज सुनकर उसकी दीदी की नींद खुल गई और उसने हल्ला किया, जिसके बाद आरोपी छत से कूदने के चक्कर में चोर चोटिल हो गया.

बिलासपुर: तिफरा विष्णू चौक के शांति नगर बारामुंडा में छत से कूदने के कारण एक कथित चोर घायल हो गया है. उसे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. बुधवार रात विष्णु चौक स्थित राधा कश्यप के घर की छत पर एक व्यक्ति चढ़ा हुआ था. इस दौरान शोर के कारण उसकी नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया.

अचानक शोर सुनकर शख्स छत से नीचे कूद गया और घायल हो गया. मोहल्ले में रहने वाले पंकज सिंह सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गये. पूछताछ में घायल ने खुद को सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी विमल सूर्यवंशी बताया. लोगों ने डायल 112 को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.

पढ़ें: कवर्धा: खेतों से सिचाई पंप की चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दर्ज हुई शिकायत

राधा कश्यप के भाई रुपेश ने पुलिस को बताया कि रात करीब 1 बजे उसकी दीदी के घर की छत पर चोरी की नीयत से एक व्यक्ति घुसा था. सामान को इधर-उधर हटाने के दौरान आवाज आई. आवाज सुनकर उसकी दीदी की नींद खुल गई और उसने हल्ला किया, जिसके बाद आरोपी छत से कूदने के चक्कर में चोर चोटिल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.