ETV Bharat / state

Bilaspur News: बिलासपुर में शादी समारोह में सूटबूट पहनकर पहुंचा चोर

Theft attempt at wedding ceremony बिलासपुर में शादी समारोह में चोरी की नीयत से एक शख्स सूटबूट पहनकर पहुंचा और स्टेज के आसपास घूमने लगा. इसी दौरान होटल के एक गार्ड की नजर उस पर पड़ी और संदिग्ध लगने पर उसे आवाज लगाई. गार्ड की आवाज सुनते ही युवक भागने लगा जिसके बाद गार्ड ने अन्य गार्ड्स के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.hotel central point international bilaspur

hotel central point international bilaspur
बिलासपुर चकरभाठा में चोरी का मामला
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 2:31 PM IST

बिलासपुर: होटल में शादी समारोह के दौरान चोरी करने की कोशिश कर रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया. चकरभाठा थाना क्षेत्र के होटल सेंट्रल पाइंट इंटरनेशनल मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले तेजस्वी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि होटल में शादी पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पार्टी में सूटबूट पहन कर स्टेज के पास पहुंचा और वहां रखा एक काले रंग का बैग लेने की कोशिश करने लगा.


सिक्योरिटी गार्ड की आवाज लगाने पर भागने लगा युवक: युवक की हरकत देखकर गार्ड ने उसे आवाज लगाया तो युवक वहां से भागने लगा. जिसपर होटल के अन्य गार्ड यशवंत कौशल के साथ दौड़े और उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम दीपक मानेरिया उम्र 21 वर्ष ग्राम कडिया थाना ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश बताया. संदिग्ध युवक को पकड़कर गार्ड ने पूरे मामले की सूचना चकरभाठा थाना में दिया. थाना प्रभारी भारती मरकाम ने युवक से पूछताछ कि तो युवक ने चोरी के लिए शादी समारोह में घुसने की बात कहीं. फिलहाल आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Raigarh News: रुपये के लिए पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास

इससे पहले भी इसी होटल मे हुई थी चोरी की वारदात: बीते 24 नवंबर को होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल में शादी का वर्षगांठ समारोह था. इसी दौरान समारोह में शामिल होने आए एक परिवार के लाखों रुपयों के गहने अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था. इस का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

बिलासपुर: होटल में शादी समारोह के दौरान चोरी करने की कोशिश कर रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया. चकरभाठा थाना क्षेत्र के होटल सेंट्रल पाइंट इंटरनेशनल मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले तेजस्वी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि होटल में शादी पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पार्टी में सूटबूट पहन कर स्टेज के पास पहुंचा और वहां रखा एक काले रंग का बैग लेने की कोशिश करने लगा.


सिक्योरिटी गार्ड की आवाज लगाने पर भागने लगा युवक: युवक की हरकत देखकर गार्ड ने उसे आवाज लगाया तो युवक वहां से भागने लगा. जिसपर होटल के अन्य गार्ड यशवंत कौशल के साथ दौड़े और उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम दीपक मानेरिया उम्र 21 वर्ष ग्राम कडिया थाना ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश बताया. संदिग्ध युवक को पकड़कर गार्ड ने पूरे मामले की सूचना चकरभाठा थाना में दिया. थाना प्रभारी भारती मरकाम ने युवक से पूछताछ कि तो युवक ने चोरी के लिए शादी समारोह में घुसने की बात कहीं. फिलहाल आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Raigarh News: रुपये के लिए पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास

इससे पहले भी इसी होटल मे हुई थी चोरी की वारदात: बीते 24 नवंबर को होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल में शादी का वर्षगांठ समारोह था. इसी दौरान समारोह में शामिल होने आए एक परिवार के लाखों रुपयों के गहने अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था. इस का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.