बिलासपुर: सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया नेहरू नगर परिजात कॉलोनी में रहने वाले अजय कुमार प्रभाकर पेशे से शिक्षक है. उनकी पोस्टिंग चकरभाठा थाना क्षेत्र के अचानकपुर में थी. चार दिन पहले वे ड्यूटी पर गए थे. इसके बाद ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. शुक्रवार को मकान का दरवाजा भी बंद था. अक्सर वहां से मॉर्निंग वॉक में जाने वाले बजरंग शर्मा को उनके मकान से तेज बदबू आने पर शक हुआ. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाने में दी. मोहल्ले वालों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा खोला तो अंदर टीचर की लाश पड़ी हुई थी.Teacher dead body found in Bilaspur
दो तीन दिन पहले हो चुकी थी मौत: लाश पुराना होने के कारण पूरे मकान में दुर्गंध भर गई थी. शिक्षक के सिर में चोट के निशान थे.
सूरजपुर में बेटे ने किया मां का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार
सालों से अलग रहती है पत्नी: पुलिस पूछताछ में पता चला कि शिक्षक की मां और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उनकी पत्नी 15 साल से अलग लग रही है. पुलिस ने उसकी पत्नी को घटना की जानकारी दे दी है. शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पोस्टम\र्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.