तखतपुर: तखतपुर विधानसभा सीट पर जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला. यहां बीजेपी ने जोगी कांग्रेस छोड़ कर आए धर्मजीत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया. जबकि कांग्रेस की तरफ से रश्मि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी धरमजीत सिंह को जीत मिली है.
तखतपुर में इन मुद्दों पर लड़ा गया चुनाव: तखतपुर में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा गया. यहां शहरों की तुलना में गांव में विकास कम है, जिसे बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाया. यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जो सड़कें बनी थी उनके बदहाल होने का मुद्दा भी चुनाव में उछला. लिहाजा दोनों पार्टियों ने लोगों को अच्छी सड़क बनवाने का वादा किया.
योजनाओं पर हावी रहा सियासी दंगल: तखतपुर में योजनाओं पर सियासी दंगल हावी रहा. कांग्रेस की तरफ से बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया गया. जबकि बीजेपी ने घपले और भ्रष्टाचार के मुद्दे को हवा दी. केंद्र की योजनाओं और केंद्र की तरफ से मिलने वाली राशि को यहां लागू नहीं करने की बात कही गई.
तखतपुर के साल 2018 के चुनावी नतीजे: तखतपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनावी नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मारी थी. यहां पर रश्मि सिंह ने जेसीसीजे के संतोष कौशिक को हराया था.