बिलासपुर: तखतपुर नगर पालिका परिषद में यातायात व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी पारस पटेल ने व्यापारियों और वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन के बीच दुकान खोलने के लिए दिए गए छूट के बाद तखतपुर में यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी, जिसे लेकर लगातार व्यापारियों, ग्राहकों और वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है.
थाना प्रभारी ने शहर के सदर बाजार, सब्जी बाजार, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, मंडी चौक और मेन रोड सहित कई जगहों पर चरमराई यातायात व्यवस्था को देखते हुए व्यापारियों और दोपहिया वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं लॉकडाउन में मिली छूट और पुलिस की थोड़ी ढिलाई के कारण बाजार में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. थाना प्रभारी ने एनएच-130ए में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकार के नियमों का पालन करने को कहा है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
कई लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई
नगर पालिका परिषद में यातायात की बिगड़ी व्यवस्था की जानकारी मिलते ही मंगलवार को थाना प्रभारी पी पटेल ने बाजार का निरीक्षण करते हुए कई लोगों का चालान काटा है. वहीं व्यापारियों को यातायत व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: रायपुर: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 400 वाहन चालकों को भेजा गया ई-चालान
एक जून से शुरू हुए अनलॉक-1 के कारण सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. जिसकी वजह से प्रदेश सहित जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है. इस पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है.