ETV Bharat / state

बिलासपुर: तखतपुर में बेमौसम बारिश ने बढ़ाई उमस, लोग परेशान - छत्तीसगढ़ में बारिश

तखतपुर में तेज बारिश के बाद उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोग उमस से हलाकान हो रहे हैं.

unseasonal rains in Takhatpu
तखतपुर में बेमौसम बारिश
author img

By

Published : May 12, 2020, 6:26 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने उमस बढ़ा दी है. बारिश से इलाके का तापमान तो गिर गया है, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है. इलाके में हो रही इस बेमौसम बरसात से लोग परेशान हो रहे हैं.

कुछ दिनों पहले भी यहां बारिश के साथ ओले गिरे थे, जिसकी वजह से किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई थी. ग्रामीण इलाकों में बने घरों को भी बहुत नुकसान हुआ था. बुजुर्गों ने बताया कि इस इलाके में 15-20 साल बाद ओले गिरे थे.

किसानों को हो रहा नुकसान

इलाके में इन दिनों बेमौसम बारसात हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. दरअसल बेमौसम बरसात के कारण खेतों में ही सब्जियां और फल खराब हो रहे हैं. यहां तक कि ये किसी जानवर तक को खिलाने के काम नहीं आ रहे. एक तो वैसे ही लॉकडाउन की वजह से किसान बहुत दिनों से परेशान थे, ऊपर से प्राकृतिक आपदा की वजह से उनकी परेशानी दोगुनी हो गई है. पिछले 2 दिनों की बारिश से कई लाख का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है.

पढ़ें-महासमुंद: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 10 लाख क्विंटल धान बर्बाद

बारिश में 10 लाख क्विंटल धान खराब

इस बारिश से लोगों को ही नहीं बल्कि प्रशासन को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लॉकडाउन के कारण एक ओर रोटी की खातिर लोगों की जान जा रही है, तो दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों की खून-पसीने की कमाई बर्बाद हो रही है. महासमुंद जिले में भी ऐसा ही हाल है, जहां 10 लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान बारिश में भीगकर सड़ने की कगार पर पहुंच गया है.

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने उमस बढ़ा दी है. बारिश से इलाके का तापमान तो गिर गया है, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है. इलाके में हो रही इस बेमौसम बरसात से लोग परेशान हो रहे हैं.

कुछ दिनों पहले भी यहां बारिश के साथ ओले गिरे थे, जिसकी वजह से किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई थी. ग्रामीण इलाकों में बने घरों को भी बहुत नुकसान हुआ था. बुजुर्गों ने बताया कि इस इलाके में 15-20 साल बाद ओले गिरे थे.

किसानों को हो रहा नुकसान

इलाके में इन दिनों बेमौसम बारसात हो रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. दरअसल बेमौसम बरसात के कारण खेतों में ही सब्जियां और फल खराब हो रहे हैं. यहां तक कि ये किसी जानवर तक को खिलाने के काम नहीं आ रहे. एक तो वैसे ही लॉकडाउन की वजह से किसान बहुत दिनों से परेशान थे, ऊपर से प्राकृतिक आपदा की वजह से उनकी परेशानी दोगुनी हो गई है. पिछले 2 दिनों की बारिश से कई लाख का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा है.

पढ़ें-महासमुंद: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 10 लाख क्विंटल धान बर्बाद

बारिश में 10 लाख क्विंटल धान खराब

इस बारिश से लोगों को ही नहीं बल्कि प्रशासन को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लॉकडाउन के कारण एक ओर रोटी की खातिर लोगों की जान जा रही है, तो दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों की खून-पसीने की कमाई बर्बाद हो रही है. महासमुंद जिले में भी ऐसा ही हाल है, जहां 10 लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान बारिश में भीगकर सड़ने की कगार पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.