बिलासपुर: राजस्थान के कोटा में पढ़ने गए छात्र-छात्राओं को राज्य शासन के विशेष पहल पर वापस छत्तीसगढ़ लाया गया था. सभी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में क्वॉरेंटाइन भी किया गया था. उन्हें अब उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बिलासपुर जिले के छात्र-छात्राएं जो रायपुर में क्वॉरेंटाइन थे, उन्हें मंगलवार को देर रात शहर के जैन स्कूल लाया गया. इसकी जानकारी छात्रों के परिजनों को पहले ही दे दी गई थी, जिसके बाद परिजन अपने बच्चों को लेने बड़ी संख्या में पहुंचे थे.
देर रात बिलासपुर पहुंचे छात्र
देर रात तक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन बसों का इंतजार कर रही थी. रात को एक बजे रायपुर से निकली बस तखतपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल सकरी पहुंची. इसी तरह सकरी के जैन इंटरनेशनल स्कूल और सेंट जेवियर्स स्कूल भरनी में क्वॉरेंटाइन छात्र-छात्राओं को प्रशासन बुधवार को उनके घर के लिए रवाना करेगी.
पढ़ें: महासमुंद: कोटा से लौटे स्टूडेंट्स की मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंपा गया
जैन स्कूल में बिलासपुर के छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था करने के लिए SDM आनंद रूप तिवारी, नायब तहसीलदार अभिषेक राठौर, सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव सहित पुलिस-प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए थे.