बिलासपुर: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद चुनाव के मद्देनजर यूनिवर्सिटी का माहौल गरमाया हुआ है. यूनिवर्सिटी के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के साथ उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन मारपीट करने वाले छात्र और बाहरी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
विवि के छात्र सचिन गुप्ता ने ETV भारत से चर्चा में आरोप लगाते हुए कहा कि 'कुछ एवीबीपी से जुड़े छात्र चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बना रहे हैं. यह कह रहे हैं कि तुम चुनाव कैसे लड़ रहे हो, मारपीट किए हो', जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है. इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से शिकायत के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो कहीं न कहीं किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
विश्वविद्यालय नहीं दे रहा ध्यान
बता दें कि इस बीच चुनाव रद्द करने की अपुष्ट जानकारी भी सामने आ रही है, जिसको लेकर भी छात्र नाराज दिख रहे हैं. नाराज छात्रों का कहना है कि 'विश्वविद्यालय में लगातार बाहरी छात्रों का दवाब बना हुआ है और विश्वविद्यालय इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. दूसरी ओर एवीबीपी के छात्र नेता ऊपर मारपीट करने को गलत बता रहे हैं. इस बीच कुछ छात्रों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है'.