गौरेला पेंड्रा मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ में भेंट-मुलाकात अभियान के तहत जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्या का सीएम भूपेश बघेल तत्काल निराकरण भी कर रहे हैं. सोमवार को मरवाही विधानसभा क्षेत्र में सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान एक छात्रा रिंकी कुमारी ने सीएम के सामने अपनी समस्या (student complained to CM Bhupesh Baghel about bus conductor ) रखी.
सीएम बघेल से छात्रा ने की शिकायत: छात्रा ने सीएम से शिकायत की है कि "दूरस्थ गांव से मैं और मेरी सहेलियां पढ़ने के लिए सकोला आती हैं. आवागमन के लिए यात्री बस का उपयोग करना पड़ता है. यात्री बस वाले स्कूली बच्चियों से आए दिन ज्यादा किराया वसूलते हैं. साथ ही चिल्लर पैसे ना होने का हवाला देते हुए पैसे रख लेते हैं. बाकी पैसा वापस मांगने पर दुर्व्यवहार करते हैं.''
यह भी पढ़ें: गौरेला में विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे भूपेश बघेल
तत्काल हुई कार्रवाई: छात्रा की इस शिकायत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस को इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई. 3 घंटे के भीतर ही संबंधित बस ट्रैवल्स के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. छात्रा को उससे ली गई अतिरिक्त रकम को वापस दिलाया गया. जिसके बाद छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया.