बिलासपुर : शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें सिग्नल क्रॉस करने जैसी मामूली बात पर एक राहगीर युवक को बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया . सिटी कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहां का है मामला : पूरा मामला बिलासपुर शहर के सिटी कोतवाली स्थित गांधी चौक का है. जहां मामूली सी बात को लेकर बदमाशों ने चाकू मार दिया. चाकूबाजी की घटना की जानकारी जैसे ही सिटी कोतवाली पुलिस को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कैसे हुआ विवाद : गांधी चौक के पास लगे सिग्नल को क्रास करने के दौरान युवकों के बीच विवाद हुआ. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के धूमा सिलपहरी के रहने वाले भानू प्रताप अपने मोटरसाइकिल से शहर आ रहा था. इस दौरान गांधी चौक के पास रेड सिग्नल पर वह रूक गया.तभी स्कूटी से दो युवक वहां पहुंचे और बाइक सवार से साइड मांगने लगे.लेकिन रेड सिग्नल होने की वजह से भानू ने मना कर दिया.मना करने पर स्कूटी सवार युवकों ने भानू को चाकू मार दिया.इस दौरान भानू ने दोनों युवकों का सामना किया लेकिन दूसरा कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंचा.तब तक आरोपी भाग निकले.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश का आरोप
पहले भी हुई है वारदात : आपको बता दें कि एक दिन पहले पुराना बस स्टैंड इलाके में धारदार हथियार से युवक के ऊपर हमला हुआ था.इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी की है. लेकिन अब देखना होगा कि गांधी चौक पर हुए चाकूबाजी में शामिल आरोपियों तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है.