ETV Bharat / state

भूपेश बघेल विधायक दल के नेता हैं और आगे भी रहेंगे : अभय नारायण

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले ने सियासी पारा चढ़ा रखा है. इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी भी जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:15 PM IST

प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण

बिलासपुर : भूपेश सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में पिछले कई दिनों से सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की चर्चा है. कांग्रेस पार्टी अब इस मामले में डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का बड़ा बयान

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने ETV भारत से बात करते हुए कहा कि भूपेश बघेल विधायक दल के नेता हैं और आगे भी रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ढाई-ढाई साल की बात करने वाले वो लोग हैं, जिन्हें विकास देखने के बाद मुद्दा नहीं मिल रहा है. सिंहदेव हमेशा संगठन के साथ हैं और रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पूरे 5 साल तक नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

आदेश का पालन सभी 70 विधायक करेंगे

उन्होंने बताया कि यह मुद्दा उनके लिए है, जो पार्टी के अंदर फूट डालना चाहते हैं. आलाकमान के आदेश का पालन पूरे सत्तर के सत्तर विधायक करेंगे. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व है और वो ही फैसला लेते हैं.

पढ़ें : वर्चुअल मैराथन: 'बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के' थीम पर दौड़े मंत्री, अधिकारी और आमजन

मंत्री सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

पिछले दिनों बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, कोई भी मुख्यमंत्री कबतक रहेगा यह आलाकमान तय करता है. यह बयान प्रदेश की सियासत में आग लगाने जैसा था. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी यह कहकर चौंका दिया था कि आलाकमान अगर आदेश दे तो वे आज ही इस्तीफा दे देंगे. सीएम ने कहा था कि उन्हें पद से कोई मोह नहीं है. दूसरी ओर विपक्ष को दो कांग्रेसी दिग्गजों के बीच की इस खींचतान के बाद अब बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया. वह सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को घेरने की भरपूर कोशिश में जुट गए हैं.

बिलासपुर : भूपेश सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में पिछले कई दिनों से सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की चर्चा है. कांग्रेस पार्टी अब इस मामले में डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का बड़ा बयान

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने ETV भारत से बात करते हुए कहा कि भूपेश बघेल विधायक दल के नेता हैं और आगे भी रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ढाई-ढाई साल की बात करने वाले वो लोग हैं, जिन्हें विकास देखने के बाद मुद्दा नहीं मिल रहा है. सिंहदेव हमेशा संगठन के साथ हैं और रहेंगे. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पूरे 5 साल तक नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

आदेश का पालन सभी 70 विधायक करेंगे

उन्होंने बताया कि यह मुद्दा उनके लिए है, जो पार्टी के अंदर फूट डालना चाहते हैं. आलाकमान के आदेश का पालन पूरे सत्तर के सत्तर विधायक करेंगे. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व है और वो ही फैसला लेते हैं.

पढ़ें : वर्चुअल मैराथन: 'बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के' थीम पर दौड़े मंत्री, अधिकारी और आमजन

मंत्री सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

पिछले दिनों बिलासपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, कोई भी मुख्यमंत्री कबतक रहेगा यह आलाकमान तय करता है. यह बयान प्रदेश की सियासत में आग लगाने जैसा था. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी यह कहकर चौंका दिया था कि आलाकमान अगर आदेश दे तो वे आज ही इस्तीफा दे देंगे. सीएम ने कहा था कि उन्हें पद से कोई मोह नहीं है. दूसरी ओर विपक्ष को दो कांग्रेसी दिग्गजों के बीच की इस खींचतान के बाद अब बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया. वह सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को घेरने की भरपूर कोशिश में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.