गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: राज्य में दोबारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने नियमों में सख्ती बढ़ा दिया है. सार्वजनिक इलाकों मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर जुर्माने के कार्रवाई के नए निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगों से अपील किया है कि घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाएं. मास्क कोरोना से बचने का अहम हथियार है.
कई राज्यों में कोरोना की दस्तक
कोरोना संक्रमण ने अपने बदले हुए रूप में छत्तीसगढ़ और सरहदी राज्य महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में दोबारा दस्तक दिया है. एक बार फिर से कोरोना को हराने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.
कोरोना को लेकर लापरवाह रायपुरियंस, लोगों ने छोड़ी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत
चार महीनों तक एक भी नया मरीज नहीं मिला
पिछले साल कोरोना काल में गौरेला-पेंड्रा-मरवही जिले के लोगों ने पुलिस का सहयोग करते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क लगाकर बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की ठानी थी. लॉकडाउन को सफल बनाने में भी लोगों ने अपना अहम योगदान दिया था. कोरोना संक्रमण काल में लगभग 4 महीने बाद तक संक्रमण की स्थिति जिले में शून्य थी. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले के सभी लोगों से अपील की हैं कि सभी कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्क रहें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही जाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन भी करें.