बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बेटा ने पिता के साथ शराब पिया. मामूली बात को लेकर बेटा ने पिता की हत्या कर दी. उसे मां के साथ साजिश कर अस्पताल ले गया और चोट लगने से मौत बताया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. murder in bilaspur
यह भी पढ़ें: Mahasamund crime news : सेल्फी ने नहीं पति ने ली पत्नी की जान, पहाड़ से धक्का देकर दी मौत
जानें क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नजरलालपारा में रहने वाले दिलहरण यादव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के बिलासपुर डिवीजन में कार्यालय सहायक थे. जिसे 30 सितंबर को उनके बेट और बीवी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द और गिरने से चोट बताया. अस्पताल में डाक्टरों ने दिलहरण को मृत घोषित कर शव घर वालों को सौंप दिया. इस दौरान परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. तभी किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. संदिग्ध मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. जिला अस्पताल के डाक्टर से सिर में चोट लगने से मौत की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने डाक्टरों से क्यूरी रिपोर्ट मांगी. इसमें सिर में चोट लगने की बात कही.
पुलिस ने सुनील की पत्नी पूनम से मामले मे पूछताछ किया. तब पूनम ने बताया कि दिलहरण ने अपने छोटे बेटे रोशन से शराब मंगाई. इसके बाद दोनों पिता पुत्र ने साथ में ही शराब पिया. तभी दिलहरण का अपनी पत्नी रामायण से भी विवाद हो गया. इस पर रामायणबाई ने अपने पति और बेटे को कमरे में बंद कर बाहर से कुन्डी लगा दी. कुछ देर बाद रोशन दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और उसने अपनी भाभी को पिता की हत्या की जानकारी बताई. जिसके बाद अपनी मां को भी इस संबंध में बताया. इस पर रामायण बाई ने अपने बड़े बेटे को बुलाकर दिलहरण के सीने में दर्द की बात कहा. तब सुनील मां के साथ अपने पिता को लेकर अस्पताल गया. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी.