गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. आए दिन हजारों नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. संक्रमण के सामने स्वास्थ्य सुविधाएं कमजोर नजर आ रही हैं. ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी भी सामने आई है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं मदद कर रहीं हैं. पेड्रा के समाजसेवी पवन सुल्तानिया (Social worker Pawan Sultania ) ने भी प्रशासन की मदद के लिए पहल किया है.
समाजसेवी पवन सुल्तानिया ने पेंड्रा प्रशासन को कोरोना मरीजों की देखभाल (Corona Patients Care) के लिए 100 पल्स ऑक्सीमीटर और 100 पानी गर्म करने वाले कंटेनर सौंपा है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पवन सुल्तानिया ने मरीजों की मदद के लिए प्रशासन को सामाग्री दी है. प्रशासन इसका उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए करेगा.
कोरोना से जंग में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव को दी 25 लाख की राशि
आगे और मदद को तैयार हैं सुल्तानिया
समाजसेवी पवन सुल्तानिया ने लोगों से ये अपील भी की है कि यदि किसी व्यक्ति को और किसी चीज की जरूरत हो तो वो पवन संपर्क भी कर सकता है. उसकी यथा संभव हर प्रकार की मदद की जाएगी. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
मदद को आगे आए समाजसेवी संस्थाएं
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की आपदा को देखते हुए कई नेता और समाजसेवी संस्थाओं ने मदद की है. राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान कई समाज सेवी संगठन और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक्टिव हो गई है. लॉकडाउन में हर रोज 5 हजार खाने के पैकेट बना कर जरूरतमंदों और गरीबों में बांटे जा रहे हैं.
- अहिवारा के युवा कांग्रेस (Youth Congress helping) अध्यक्ष अमन सिंह ने लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया है. जहां अमन अपनी एक युवा टीम बनाकर लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं.
- पूर्व सीएम रमन सिंह ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए हैं. डॉ रमन सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विधायक निधि से 25 लाख रुपए की स्वीकृति वेंटीलेटर मशीन और कोविड संबंधित उपकरण खरीदने के लिए दिया है.
- सांसद अरुण साव ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 36 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. बिलासपुर को 15 लाख रुपए, मुंगेली को 11 लाख रुपए, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला को 10 लाख रुपए दिए हैं.