बिलासपुरः बिलासपुर में अंतरजातीय विवाह का दंश झेल रहे परिवार ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगायी है. सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका गांव में रहने वाले मोहन ने 7 साल पहले पूजा से शादी की थी. मोहन श्रीवास है तो पूजा साहू समाज से. मोहन ने 7 साल पहले गांव में रहने वाली पूजा साहू के साथ वैदिक रीति रिवाज से शादी की थी. जिससे नाराज समाज के लोगों ने अंतर्जातीय विवाह करने पर मोहन के परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कार कर दिया.
पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को जुर्माना: मोहन के घर के किसी भी आयोजन में अगर गांव का कोई शख्स शामिल होता है, तो उसपर भी जुर्माना लगा दिया गया है. समाज विशेष के लोगों ने 21 हजार का जुर्माना लगाया है. यही कारण है कि गांव के लोग मोहन के घर के किसी भी प्रयोजन में शामिल नहीं हो रहे.
टेंट लगाने का काम करता है मोहन: मोहन टेंट लगाने का काम करता है. मोहन के साथ गांव के कुछ कर्मचारी भी थे, जो टेंट लगाने का काम करते थे. समाजिक बहिष्कार के कारण मोहन के साथ लोग काम भी नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण मोहन को आर्थिक तंगी भी झेलना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh assembly Election 2023: क्या धर्मातरण और बुलडोजर मुद्दे के सहारे होगी भाजपा की नैया पार?
कलेक्टर से लगायी न्याय की गुहार: सामाजिक बहिष्कार से परेशान परिवार ने सरकंडा थाना और एसपी कार्यालय में भी इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने अब कलेक्टर से मामले की शिकायत करने पहुंचा है. कलेक्टर से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगायी है.