बिलासपुर: बिलासपुर के सीपत के सेलर गांव में चार साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल (Sipat Selar Village news) गई. बताया जा रहा है कि बच्चा शुक्रवार की शाम को घर के बाहर खेल रहा था उसके बाद वह अचानक गायब हो (Child dead body found in Sipat of Bilaspur) गया. परिजन शुक्रवार की रात से लगातार बच्चे को तलाश रहे थे. लेकिन बच्चा नहीं मिला. शनिवार सुबह बच्चे ( murder after kidnapping of four year old child in bilaspur) की लाश घर के बाहर गली में (bilaspur crime news) मिली.
बच्चे के गले में रस्सी के निशान: पुलिस ने बताया कि बच्चे के गले पर रस्सी के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है. लोग अपने बच्चों को लेकर डर गए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर डॉग सक्वायड के साथ पहुंची है. पुलिस गांव में पूछताछ कर हत्यारों की तलाश कर रही है.अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: बिलासपुर में चोरी के शक में चौकीदार को पेड़ पर उल्टा लटका कर पीटा
मोहल्ले में खेल रहा था बच्चा: बिलासपुर सीपत के सेलर में मदन सुरजे का चार साल का बेटा शौर्य शुक्रवार को घर के सामने मोहल्ले में खेल रहा था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. शुक्रवार शाम 6 बजे परिवारवालों ने बच्चे की तलाश शुरू की. लेकिन देर रात तक बच्चा नहीं मिला. जिसके बाद परिवारवालों ने बच्चे के गुम होने की सूचना सीपत पुलिस को दी. पुलिस बच्चे को गांव में तलाशती रही. लेकिन बच्चा नहीं मिला. शनिवार सुबह बच्चे की लाश घर के सामने गली में पड़ी हुई मिली.
डॉग स्क्वॉयड से भी पुलिस को नहीं मिली सफलता: इस केस में पुलिस खोजी कुत्ते की मदद ले रही है. लेकिन अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. सीपत पुलिस की तफ्तीश जारी है. घर के सदस्यों से भी सीपत पुलिस पूछताछ कर रही है.