ETV Bharat / state

चकरभाठा से बोदरी की सड़क हुई जर्जर, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार - सड़क निर्माण के लिए आवेदन

चकरभाठा से बोदरी की सड़क की हालत खस्ता है. जिसके कारण लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कई आवेदनों के बावजूद लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. जनता अब आंदोलन करने की तैयारी कर रही है.

shabby-conditions-of-road-from-chakarbhatha-to-bodri
चकरभाठा से बोदरी की सड़क हुई जर्जर
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:14 PM IST

बिलासपुर: चकरभाठा से बोदरी जाने वाली सड़क बेहद खराब स्थिति में है. लोगों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 6, 7, 8 और 9 को जोड़ने वाली सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है. लगभग 3 किलोमीटर की यह सड़क बरसों पुरानी है. लेकिन समय-समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति खस्ताहाल हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल फिलहाल नहीं की गई है.

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे ने बताया कि निकाय क्षेत्र से होकर जाने वाली सड़क के लिए निकाय की ओर पत्राचार किया गया है. मगर इसका कोई जवाब अब तक सामने नहीं आया है. लोगों का कहना है सड़क के लिए स्थानीय कार्यालय में कई बार अर्जी दी गई है. कार्यालय से अधिकारी अक्सर नदारद रहते हैं.

लोगों में आक्रोश

सड़क के हालात ठीक नहीं है. प्रशासन की ओर से लोगों के आवेदनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश का माहौल है. यहां उड़ने वाले डस्ट से भी लोगों का बुरा हाल है. निकाय से कई बार पानी छिड़काव को लेकर निवेदन किया गया है, लेकिन निकाय अधिकारी पानी की किल्लत का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढे से राहगीर खासे हलकान रहते हैं. स्कूली बच्चों को सड़क के कीचड़ से भी रोजाना दो-चार होना पड़ता है.

'ग्राम सभा की इजाजत के बाद ही शुरू होगी बोधघाट परियोजना, नहीं होगी नाइंसाफी'

आंदोलन की तैयारी में जनता

नागरिकों का कहना है कि जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी सड़क की मरम्मत नहीं कराता है तो आंदोलन किया जाएगा. बोदरी निकाय के उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे ने बताया कि जब तक सड़क नहीं बनती है तब तक सड़क पर पानी का छिड़काव कर धूल गुबार रोकने प्रयास किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर चुप हैं.

बिलासपुर: चकरभाठा से बोदरी जाने वाली सड़क बेहद खराब स्थिति में है. लोगों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 6, 7, 8 और 9 को जोड़ने वाली सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है. लगभग 3 किलोमीटर की यह सड़क बरसों पुरानी है. लेकिन समय-समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति खस्ताहाल हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल फिलहाल नहीं की गई है.

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे ने बताया कि निकाय क्षेत्र से होकर जाने वाली सड़क के लिए निकाय की ओर पत्राचार किया गया है. मगर इसका कोई जवाब अब तक सामने नहीं आया है. लोगों का कहना है सड़क के लिए स्थानीय कार्यालय में कई बार अर्जी दी गई है. कार्यालय से अधिकारी अक्सर नदारद रहते हैं.

लोगों में आक्रोश

सड़क के हालात ठीक नहीं है. प्रशासन की ओर से लोगों के आवेदनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश का माहौल है. यहां उड़ने वाले डस्ट से भी लोगों का बुरा हाल है. निकाय से कई बार पानी छिड़काव को लेकर निवेदन किया गया है, लेकिन निकाय अधिकारी पानी की किल्लत का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढे से राहगीर खासे हलकान रहते हैं. स्कूली बच्चों को सड़क के कीचड़ से भी रोजाना दो-चार होना पड़ता है.

'ग्राम सभा की इजाजत के बाद ही शुरू होगी बोधघाट परियोजना, नहीं होगी नाइंसाफी'

आंदोलन की तैयारी में जनता

नागरिकों का कहना है कि जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी सड़क की मरम्मत नहीं कराता है तो आंदोलन किया जाएगा. बोदरी निकाय के उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे ने बताया कि जब तक सड़क नहीं बनती है तब तक सड़क पर पानी का छिड़काव कर धूल गुबार रोकने प्रयास किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर चुप हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.