ETV Bharat / state

स्वास्थ्य से खिलवाड़: गौरेला के निजी अस्पताल में हुआ 90 फीसदी महिलाओं का सिजेरियन प्रसव - गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला स्थित पिनाकी मेटरनिटी केयर हॉस्पिटल में बिना सुविधा के ही 90 फीसदी से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव करा दिया गया. मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है.

private hospital OF Gourella
स्वास्थ्य से खिलवाड़
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:37 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 6:36 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में निजी अस्पतालों का बड़ा खेल चल रहा है. गौरेला के पिनाकी मेटरनिटी केयर हॉस्पिटल में बिना सुविधा के ही 90 फीसदी से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव करा दिया गया. जबकि अस्पताल में सामान्य प्रसव की संख्या 10 फीसदी से भी कम है. मामले में स्वास्थ विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल में ही कोई ना ही OT टेबल है ना ऑपरेशन थिएटर है और न ही कोई एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट है. ऐसे में ग्रामीण प्राइवेट हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन कराने को मजबूर हैं. केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

निजी अस्पताल में हुआ 90 फीसदी महिलाओं का सिजेरियन प्रसव

नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह वेंटिलेटर पर है. वैसे तो प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुए एमसीएच अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया, लेकिन ना तो स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई गई ना डॉक्टर मिले. जिसका खामियाजा आदिवासी इलाके के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. पेंड्रारोड के अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित पिनाकी मेटरनिटी केयर हॉस्पिटल संचालक ने बिना एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पिछले 3 महीने में ही करीब 80 प्रसव करा डालें. जिनमें सिजेरियन प्रसव की संख्या करीब 90 फीसदी है.

पढ़ें-नारायणपुर: महिला को कांवड़ में बैठाकर दो किलोमीटर चले स्वास्थ्यकर्मी, कीचड़ की वजह से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस

हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट की मानें तो बीते 3 महीने में 70 से 80 प्रसव के केस आए. जिनमें दो या तीन को छोड़कर बाकी सारे सिजेरियन प्रसव ही हुए. इतना ही नहीं अस्पताल में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट का काम भी कोई दूसरा कर रहा है. जबकि रिकॉर्ड में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के लिए किसी और का नाम लिखा हुआ है. हालांकि इस केस में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां ज्यादातर ऐसे ही केस आते है जिनका सामान्य प्रसव नहीं हो सकता. इसलिए उन्हें सबका सिजेरियन ही करना पड़ता है.

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पोस्टेड ही नहीं

स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर अस्पताल में किस तरह मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका खुलासा सिजेरियन डिलीवरी कराकर घर लौटी महिला तारावती ने किया है. उनका कहना है कि उन्हें ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया किसी डॉक्टर साहू ने दिया था जो एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट नहीं है. उन्होंने जान जोखिम में डाल कर ऐसा किया जो गलत है, साथ ही ऑपरेशन के दौरान उन्हें खून की भी जरूरत पड़ी थी और उन्हें खून भी चढ़ाया गया था. जबकि अस्पताल में कहीं भी ब्लड बैंक नहीं है. इसके साथ ही नवजात बच्चे की चिकित्सा के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर का बिल दिया गया लेकिन अस्पताल में कोई भी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पोस्टेड ही नहीं है.

पढ़ें-कोरबा: प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने मामले को गंभीर बताया साथा ही अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी कमी सामने ला दी. उन्होंने कबूल करते हुए बताया कि जिला अस्पताल में अब तक ओटी टेबल भी नहीं है. ना ही ऑपरेशन थिएटर है, ना ही ऑपरेशन के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरण. सरकारी तंत्र के पास सिजेरियन की कोई व्यवस्था नहीं है. हो सकता है कि उस अस्पताल में ज्यादातर रेफर केस ही पहुंचे हो. फिर भी हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं.

प्राइवेट अस्पताल उठा रहे फायदा

आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा ना होने का फायदा प्राइवेट अस्पताल जमकर उठा रहे हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बहरहाल, देखने वाली बात होगी की मामले में खुलासे के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में निजी अस्पतालों का बड़ा खेल चल रहा है. गौरेला के पिनाकी मेटरनिटी केयर हॉस्पिटल में बिना सुविधा के ही 90 फीसदी से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव करा दिया गया. जबकि अस्पताल में सामान्य प्रसव की संख्या 10 फीसदी से भी कम है. मामले में स्वास्थ विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल में ही कोई ना ही OT टेबल है ना ऑपरेशन थिएटर है और न ही कोई एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट है. ऐसे में ग्रामीण प्राइवेट हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन कराने को मजबूर हैं. केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

निजी अस्पताल में हुआ 90 फीसदी महिलाओं का सिजेरियन प्रसव

नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह वेंटिलेटर पर है. वैसे तो प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुए एमसीएच अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में परिवर्तित कर दिया, लेकिन ना तो स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई गई ना डॉक्टर मिले. जिसका खामियाजा आदिवासी इलाके के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. पेंड्रारोड के अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित पिनाकी मेटरनिटी केयर हॉस्पिटल संचालक ने बिना एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के पिछले 3 महीने में ही करीब 80 प्रसव करा डालें. जिनमें सिजेरियन प्रसव की संख्या करीब 90 फीसदी है.

पढ़ें-नारायणपुर: महिला को कांवड़ में बैठाकर दो किलोमीटर चले स्वास्थ्यकर्मी, कीचड़ की वजह से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस

हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट की मानें तो बीते 3 महीने में 70 से 80 प्रसव के केस आए. जिनमें दो या तीन को छोड़कर बाकी सारे सिजेरियन प्रसव ही हुए. इतना ही नहीं अस्पताल में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट का काम भी कोई दूसरा कर रहा है. जबकि रिकॉर्ड में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट के लिए किसी और का नाम लिखा हुआ है. हालांकि इस केस में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां ज्यादातर ऐसे ही केस आते है जिनका सामान्य प्रसव नहीं हो सकता. इसलिए उन्हें सबका सिजेरियन ही करना पड़ता है.

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पोस्टेड ही नहीं

स्वास्थ्य सुविधा देने के नाम पर अस्पताल में किस तरह मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका खुलासा सिजेरियन डिलीवरी कराकर घर लौटी महिला तारावती ने किया है. उनका कहना है कि उन्हें ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया किसी डॉक्टर साहू ने दिया था जो एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट नहीं है. उन्होंने जान जोखिम में डाल कर ऐसा किया जो गलत है, साथ ही ऑपरेशन के दौरान उन्हें खून की भी जरूरत पड़ी थी और उन्हें खून भी चढ़ाया गया था. जबकि अस्पताल में कहीं भी ब्लड बैंक नहीं है. इसके साथ ही नवजात बच्चे की चिकित्सा के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर का बिल दिया गया लेकिन अस्पताल में कोई भी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पोस्टेड ही नहीं है.

पढ़ें-कोरबा: प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने मामले को गंभीर बताया साथा ही अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी कमी सामने ला दी. उन्होंने कबूल करते हुए बताया कि जिला अस्पताल में अब तक ओटी टेबल भी नहीं है. ना ही ऑपरेशन थिएटर है, ना ही ऑपरेशन के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरण. सरकारी तंत्र के पास सिजेरियन की कोई व्यवस्था नहीं है. हो सकता है कि उस अस्पताल में ज्यादातर रेफर केस ही पहुंचे हो. फिर भी हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं.

प्राइवेट अस्पताल उठा रहे फायदा

आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा ना होने का फायदा प्राइवेट अस्पताल जमकर उठा रहे हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बहरहाल, देखने वाली बात होगी की मामले में खुलासे के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.