बिलासपुर: तारबाहर थाना क्षेत्र में पुराने तेल डिपो के पास एक सिक्योरिटी गार्ड की लाश मिली है. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है.
तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि व्यापार विहार के पास पुराने तेल डिपो ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड की लाश है. मृतक की पहचान झोपड़ापारा का रहने वाला रमेश दास मानिकपुरी के रूप में हुई है, जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था.
पढ़ें:-बिलासपुर: 3 व्यपारियों से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसपर पता चला है कि रमेश दास मंगलवार रात करीब एक बजे तक लोगों से बात किया था, फिर सोने के लिए चला गया था. वहीं सुपरवाइजर ने जब सुबह आसपास उसे ढूंढा तो लकड़ी की पट्टी पर उसकी लाश मिली. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इधर, परिजनों ने रमेश दास की हत्या की आशंका जताई है.
पढ़ें:-अभनपुर: मानसून से पहले फिर सक्रिय हुए मुरुम माफिया
फिलहाल पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.