ETV Bharat / state

बिलासपुर: पंजीयन कार्यालय में सरेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. लेकिन पंजीयन कार्यालय में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है और न ही कोरोना के नियमों का. कार्यालय में सरेआम नियमों की अनदेखी की जा रही है.

section 144 is being violated in registry office of bilaspur
नियमों की अनदेखी
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:15 AM IST

बिलासपुर: कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में धारा 144 लगाकर लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोका जा रहा है. लेकिन जिले के पंजीयन विभाग में रजिस्ट्री के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या इतनी हो गई है कि वहां सांस लेने तक की जगह नहीं मिल रही है.

सरेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन और धारा 144 की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. लेकिन प्रशासन को इन चीजों की परवाह नहीं है. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में जिला पंजीयन विभाग में जमीन की रजिस्ट्री करानेवालों की भारी भीड़ लग रही है. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिनों पहले इसी विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से यहां चेतावनी लिखी गई है. लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार यहां पहुंच रहे हैं.

3162 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 17 हजार पार

मुसीबत को दावत दे रही भीड़

महामारी के चलते जहां जिला प्रशासन 4 लोगों को भी एक साथ इकट्ठा होने से मना कर रहा है, तो दूसरी ओर सरकारी विभाग में इस तरह की भीड़ कहीं न कहीं मुसीबत को दावत देती नजर आ रही है. विभाग के कर्मचारियों और अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. न ही कहीं कोई रोकटोक की जा रही है.
जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि लोग तो कहीं न कहीं लापरवाही बरत रहे हैं, लेकिन प्रशासन भी इस मामले में सुस्त नजर आ रहा है.

लगातार बढ़ रहे मामले

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 3 हजार 162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 836 पहुंच गई है. वहीं अगर बिलासपुर की बात की जाए तो यहां भी शनिवार को 137 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 857 पहुंच गई है.

बिलासपुर: कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में धारा 144 लगाकर लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोका जा रहा है. लेकिन जिले के पंजीयन विभाग में रजिस्ट्री के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या इतनी हो गई है कि वहां सांस लेने तक की जगह नहीं मिल रही है.

सरेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन और धारा 144 की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. लेकिन प्रशासन को इन चीजों की परवाह नहीं है. वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में जिला पंजीयन विभाग में जमीन की रजिस्ट्री करानेवालों की भारी भीड़ लग रही है. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिनों पहले इसी विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से यहां चेतावनी लिखी गई है. लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार यहां पहुंच रहे हैं.

3162 नए कोरोना मरीजों के साथ आंकड़ा 17 हजार पार

मुसीबत को दावत दे रही भीड़

महामारी के चलते जहां जिला प्रशासन 4 लोगों को भी एक साथ इकट्ठा होने से मना कर रहा है, तो दूसरी ओर सरकारी विभाग में इस तरह की भीड़ कहीं न कहीं मुसीबत को दावत देती नजर आ रही है. विभाग के कर्मचारियों और अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. न ही कहीं कोई रोकटोक की जा रही है.
जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि लोग तो कहीं न कहीं लापरवाही बरत रहे हैं, लेकिन प्रशासन भी इस मामले में सुस्त नजर आ रहा है.

लगातार बढ़ रहे मामले

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 3 हजार 162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 836 पहुंच गई है. वहीं अगर बिलासपुर की बात की जाए तो यहां भी शनिवार को 137 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 857 पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.