बिलासपुर: कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू की सरोज पांडेय के निर्वाचन को चुनौती देने वाली पर हाईकोर्ट ने सुनवाई चार सितंबर तक टाल दी है.
याचिकाकर्ता लेखराम साहू ने अपनी याचिका में बताया है कि, भाजपा से प्रत्याशी सरोज पांडेय ने बैंक डिटेल, निवास स्थान जैसे महत्वपूर्ण जानकारी को छुपाने की कोशिश की है. इस याचिका को खारिज करने के लिए सांसद सरोज पांडेय ने भी हाईकोर्ट में आवेदन दिया है.
शुक्रवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरोज पांडेय से महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आगामी सुनवाई में तलब किया है. मामले में अगली सुनवाई 4 सितंबर को तय की गई है.