बिलासपुर: सरकंडा थाना के बंधवापारा में हार-जीत के दांव लगाने वाले 6 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है. जुआरियों के पास से पुलिस ने 7 हजार 30 रुपये जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- पुलिस ने जुए के अड्डे में दी दबिश, 4 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ और सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई कर रही है. IPL के शुरू होते ही जिले में सट्टोरियों की शिकायत बढ़ गई है. सूचना मिलने पर पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में सरकंडा पुलिस को जुआरियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद बंधवापारा स्कूल के पास घेराबंदी कर पुलिस ने दबिश देते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश साहू,गौरव वस्त्रकार, सुनील यादव, जयंत रजक, केशव गंधर्व, जितेंद्र साहू शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 हजार 30 रुपये जब्त किए हैं.
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस मुस्तैदी से जिले में जुआरियों पर कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में शनिवार को तखतपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी समडील गांव में जुआ खेल रहे थे. इधर सिविल लाइन पुलिस ने घर की छत पर सट्टा खेल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 लाख की सट्टा-पट्टी और 11 हजार रुपये नकद बरामद किया है. इसके पहले गोंडीपारा में पुलिस ने दबिश देकर 50 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी जब्त की थी. पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था.