बिलासपुर: रेल मंडल बिलासपुर के लचकुरा में ट्रेन हादसा हुआ. लचुकरा के हादसे में ट्रेन मैनेजर जेके ठाकुर की मौत हो गई. यह मामला अब गरमाता जा रहा है. सीएंडडब्ल्यू विभाग की जगह रनिंग स्टाफ से लांग हाल बनवाने के आदेश के विरोध में रनिंग स्टाफ ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया. जोनल स्टेशन के संयुक्त क्रू लाबी से महाप्रबंधक कार्यालय तक रनिंग स्टॉफ ने विरोध रैली निकाली. इस दौरान महाप्रबंधक से मुलाकात कर मांग पत्र भी सौंपा गया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रायोगिक आदेश के चलते लचकुरा में रायगढ़ के ट्रेन मैनेजर जेके ठाकुर की मौत हुई है. वे लांग हाल बना रहे थे. उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गए. नियमानुसार लांग हाल बनाने का काम सीएंडडब्ल्यू विभाग का है. रेल प्रशासन जानबूझकर रनिंग स्टाफ को यह काम थोप रहा है. घटना की पुनरावृत्ति न हो, लिहाजा रैली निकालकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपा गया है. यह मांग की गई है कि कैरेज एंड वैगन विभाग से ये काम कराया जाए. आंदोलन में बिलासपुर के अलावा शहडोल, ब्रजराजनगर, कोरबा, रायगढ़, बिजुरी खोंगसरा से भी रनिंग स्टाफ शामिल हुए.