ETV Bharat / state

VIDEO: बिलासपुर नगर निगम की पहली बैठक में हंगामा, जमकर हुई तू-तू..मैं-मैं..

बिलासपुर नगर निगम की पहली समान्य सभा में सामुदायिक भवन की जमीन कांग्रेस भवन के लिए देने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

ruckus-in-first-general-assembly
बिलासपुर नगर निगम की पहली समान्य सभा में हंगामा
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:02 PM IST

बिलासपुर: नगर निगम की पहली समान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है. प्रस्ताव क्रमांक 101 को लेकर हंगामा होने की बात सामने आई है. इस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष के विरोध के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. प्रस्ताव क्रमांक 101 के तहत सामुदायिक भवन की जमीन कांग्रेस भवन के लिए देने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

बिलासपुर नगर निगम की पहली समान्य सभा में हंगामा

2 दिन पहले 11 अगस्त को बिलासपुर के तिलक नगर के सामुदायिक भवन सहित पूरी जमीन को कांग्रेस के नाम आवंटित किए जाने का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विरोध किया था. उन्होंने कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से कहा था कि यह सामुदायिक भवन तिलक नगर सहित बिलासपुर के लोगों के शादी समारोह सहित कई तरह के पारिवारिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोग की जाती है. इसके लिए लोगों ने दावा-आपत्ति भी दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भी जमीन को आवंटित किया गया है.

पढ़ें: बिलासपुर: सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

पहली समान्य सभा की बैठक

नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक लखीराम ऑडिटोरियम में रखी गई थी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के समाजिक दूरी का ख्याल रखने के लिए ऑडिटोरियम में सभा का आयोजन हुआ था. बैठक में बजट समेत कई अहम मामलों पर चर्चा और फैसला होना था. बता दें सभा में 1 घंटे का प्रश्नकाल भी था, लेकिन हंगामे के कारण कुछ भी नहीं हो सका.

बिलासपुर: नगर निगम की पहली समान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ है. प्रस्ताव क्रमांक 101 को लेकर हंगामा होने की बात सामने आई है. इस प्रस्ताव को लेकर विपक्ष के विरोध के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ. प्रस्ताव क्रमांक 101 के तहत सामुदायिक भवन की जमीन कांग्रेस भवन के लिए देने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

बिलासपुर नगर निगम की पहली समान्य सभा में हंगामा

2 दिन पहले 11 अगस्त को बिलासपुर के तिलक नगर के सामुदायिक भवन सहित पूरी जमीन को कांग्रेस के नाम आवंटित किए जाने का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विरोध किया था. उन्होंने कलेक्टर सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से कहा था कि यह सामुदायिक भवन तिलक नगर सहित बिलासपुर के लोगों के शादी समारोह सहित कई तरह के पारिवारिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोग की जाती है. इसके लिए लोगों ने दावा-आपत्ति भी दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भी जमीन को आवंटित किया गया है.

पढ़ें: बिलासपुर: सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

पहली समान्य सभा की बैठक

नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक लखीराम ऑडिटोरियम में रखी गई थी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के समाजिक दूरी का ख्याल रखने के लिए ऑडिटोरियम में सभा का आयोजन हुआ था. बैठक में बजट समेत कई अहम मामलों पर चर्चा और फैसला होना था. बता दें सभा में 1 घंटे का प्रश्नकाल भी था, लेकिन हंगामे के कारण कुछ भी नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.