बिलासपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मण्डल के पीपाड़ रोड जंक्शन एवं राई का बाग पैलेस जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे बोर्ड ने कई यात्री ट्रेनों को प्रभावित किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेलवे ज़ोन से चलने वाली ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. इस कार्य में बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस के दोनों फेरों को प्रभावित किया गया है. इस ट्रेन को अलग रूट फुलेरा-अजमेर- मारवाड़ जंक्शन- लूनी जंक्शन होकर चलाया जाएगा.
दो ट्रेनों के रूट हुए प्रभावित : बिलासपुर के रेल यात्रियों को राहत मिलने का नाम नहीं ले रहा है. उनके यात्रा में पिछले कई महीनों से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. लगातार ट्रेनों को कैंसल करने के बाद अब ट्रेनों के रूट डाइवर्ट करने का खेल खेला जा रहा है. इस बार रेलवे बोर्ड ने राजस्थान में नॉन इंटरकनेक्टिविटी कर रहा है.जिसके कारण बिलासपुर से भगत की कोठी में सफर करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं. इस बार रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मण्डल के अंतर्गत पीपाड़ रोड जंक्शन एवं राई का बाग पैलेस जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर समेत चार गिरफ्तार, बहू की आत्महत्या के बाद कार्रवाई
कब से कब तक चलेगा काम : नॉन इंटरकनेक्टिविटी का यह कार्य 06 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा . इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली भगत की कोठी यात्री गाड़ी का परिचालन प्रभावित होगा. ये ट्रेन इन दोनों तारीखों के बीच बदले हुए मार्ग से चलेगी.
01. दिनांक 06, 07, 13 एवं 14 फरवरी, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20843 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर- मारवाड़ जंक्शन- लूनी जंक्शन होकर चलेगी.
02. दिनांक 09, 11, 16 एवं 18 फरवरी, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लूनी जंक्शन-मारवाड़ जंक्शन- अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी.