बिलासपुर/मुंगेली: मुंगेली में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जागेश्वरी वर्मा और उनके पति घनश्याम वर्मा सड़क हादसे का शिकार हो गए है. हादसे में पति पत्नि सहित वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब जागेश्वरी वर्मा अपने पति और ड्राइवर के साथ कार से सुबह 11 बजे पथरिया से सरगांव जा रहे थे. तभी बावली गांव के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को ठोकर मार दी. सभी घायलों को सरगांव में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है.
तीनों घायलों का इलाज जारी: इन दिनों बिलासपुर में लगातार सड़क हादसे की खबर आ रही है. प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी जागेश्वरी वर्मा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम वर्मा कार हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उनके ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. तीनों का इलाजर बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा है.
कार का छत काटकर तीनों को निकालना पड़ा : हादसा इतना भयानक था की उनकी क्षतिग्रस्त कार के छत को काटकर बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाला. फिलहाल सभी को बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक की हालत गंभीर बताया जा रही है.
सड़क हादसे में आबकारी निरीक्षक की मौत: शनिवार को आबकारी निरीक्षक विष्णू साहू और उनकी पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. हादसे में आबकारी निरीक्षक की मौक पर ही मौत हो गई थी. जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज रायपुर में जारी है. अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई थी, जिस वजह से हादसा हो गया था.