गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा में आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पहले हादसे में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से फ्यूल वाहन टकरा गया, जिससे वाहन में बैठे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक झारखंड का बताया जा रहा है. वहीं दूसरे हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार (Road accident in Gaurela Pendra Marwahi) दी, जिससे बिजली के दो खंभों सहित ट्रांसफार्मर उखड़ते हुए पेड़ से जा टकराया.
हादसे में ड्राइवर की मौत
लगातार हो रहे सड़क हादसे और उससे हो रही जनधन की हानि के बावजूद शहर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. आज सुबह-सुबह पेंड्रा में दो बड़े हादसे हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. मामला मरवाही पेंड्रा मुख्य मार्ग का है. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें: सरगुजा के SLRM Center में आग लगने से मचा हड़कंप
बिजली ट्रांसफर्मर को लगी टक्कर
दूसरा हादसा भी पेंड्रा मरवाही मुख्य मार्ग का है. जहां पेंड्रा नगर पंचायत की सीमा प्रारंभ प्रारंभ होने के ठीक पहले मुख्य मार्ग के किनारे विद्युत आपूर्ति के लिए लगे बड़े ट्रांसफार्मर को तेज रफ्तार ट्रेलर उखाड़ता हुआ पेड़ से जा टकराया. ट्रेलर की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ट्रांसफार्मर को संभालने के लिए लगे लोहे के दो गार्डर विद्युत लाइन के साथ टूट गए. ट्रेलर पेड़ से जा टकराया. घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना स्थल से कुछ ही मीटर दूर वनोपज जांच नाके में पदस्थ के कर्मचारी हादसे को देखकर सहम गए हैं.