ETV Bharat / state

Road Accident in Bilaspur: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती की मौत - मस्तूरी थाना क्षेत्र

बिलासपुर जिले के मस्तूरी में एक युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मस्तूरी थाना पुलिस ने शव को मर्च्यूरी में रखवा दिया है. मृतक के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी गई है.

Scooty rider girl died in road accident
सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती की मौत
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:28 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

यह है मामला: शुक्रवार सुबह 9 बजे मस्तूरी तहसील मोड़ अंजली नर्सरी के पास हादसा हुआ. मस्तूरी की तरफ जा रही CG22 W5433 स्कूटी सवार युवती दुर्घटना का शिकार हो गई. उसकी सड़क पर ही मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों ने डायल 112 को इस हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए उसके बैग की छानबीन की. बैग से एक आधार कार्ड मिला. इसमें युवती की पहचान मनीषा पैकरा पिता अरथ सिंह पैकरा ग्राम चिस्दा थाना पचपेड़ी निवासी के रूप में हुई है.



अज्ञात बाइक से स्कूटी की टक्कर होने की संभावना: इस दर्दनाक हादसे की सही वजह का पता नहीं चल पाया है. कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे तब युवती स्कूटी के साथ सड़क पर गिरी थी और उसकी मौत हो चुकी थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हुई होगी. इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है.

Chhattisgarh भाटापारा में पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर में 11 की मौत, PMNRF की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: दिसंबर माह में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. मस्तूरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया था. बाइक पर टहलने निकले एक युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने उग्र होकर चक्काजाम कर दिया था. इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीण को काफी समझाइश दी, जिसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ था.

बिलासपुर: बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

यह है मामला: शुक्रवार सुबह 9 बजे मस्तूरी तहसील मोड़ अंजली नर्सरी के पास हादसा हुआ. मस्तूरी की तरफ जा रही CG22 W5433 स्कूटी सवार युवती दुर्घटना का शिकार हो गई. उसकी सड़क पर ही मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों ने डायल 112 को इस हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए उसके बैग की छानबीन की. बैग से एक आधार कार्ड मिला. इसमें युवती की पहचान मनीषा पैकरा पिता अरथ सिंह पैकरा ग्राम चिस्दा थाना पचपेड़ी निवासी के रूप में हुई है.



अज्ञात बाइक से स्कूटी की टक्कर होने की संभावना: इस दर्दनाक हादसे की सही वजह का पता नहीं चल पाया है. कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे तब युवती स्कूटी के साथ सड़क पर गिरी थी और उसकी मौत हो चुकी थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हुई होगी. इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है.

Chhattisgarh भाटापारा में पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर में 11 की मौत, PMNRF की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: दिसंबर माह में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. मस्तूरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया था. बाइक पर टहलने निकले एक युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने उग्र होकर चक्काजाम कर दिया था. इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीण को काफी समझाइश दी, जिसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.