ETV Bharat / state

2 दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल - Gorella-pendra-marwahi news

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल रविवार को पेंड्रा में चाय चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान कोटा विधायक रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ने उनका मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.

chai-chaupal-program-at-pendra
चाय चौपाल कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:04 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. जहां सेखवा गांव आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. मरवाही में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस यहां अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. चाय चौपाल कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश बंका समेत 9 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

चाय चौपाल में पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल

कार्यक्रम के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चाय चौपाल कांग्रेस का कार्यक्रम है, इसके जरिए जिले की छोटी-छोटी समस्याओं को संज्ञान में लिया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में चाय चौपाल का आयोजन कर है. साथ ही कार्यकर्ता ग्रामीणों से समस्याओं को लेकर आवेदन भी ले रहे हैं. ताकि जिला प्रशासन के अलग-अलग विभाग को इससे अवगत कराया जा सके.

पढ़ें: हैवी मेटल के उपयोग से हुई हाथियों की मौत, बिसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा

CEO के कार्यक्रम को लेकर आदेश और चरणदास महंत के फोटो न लगाए जाने को लेकर विवाद पर भी प्रभारी मंत्री ने बात की. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चाय चौपाल कार्यक्रम कांग्रेस का कार्यक्रम है, फिर भी अगर CEO ने कार्यक्रम को लेकर को कोई आदेश जारी किया है तो वे इसपर संज्ञान लेंगे फिलहाल इस प्रकार की जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के पोस्टर में चरण दास महंत की फोटो न होने को लेकर कहा कि फिलहाल चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत सांसद हैं. इसलिए उनकी फोटो लगाई गई है. कार्यक्रम पोस्टर में फोटो लगाने का फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर होता है.

जारी हुआ था आदेश

चाय चौपाल कार्यक्रम के लिए मरवाही जनपद पंचायत CEO के कार्यालय से 10 जुलाई को सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी को आदेश जारी किया गया था. जिसमें कार्यक्रम से पहले गांव में बैठक व्यवस्था बनाने की बात कही गई थी. जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसपर मंत्री ने अपना पक्ष रखा है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे. जहां सेखवा गांव आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. मरवाही में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस यहां अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. चाय चौपाल कार्यक्रम के दौरान कोटा विधायक रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश बंका समेत 9 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

चाय चौपाल में पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल

कार्यक्रम के दौरान जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चाय चौपाल कांग्रेस का कार्यक्रम है, इसके जरिए जिले की छोटी-छोटी समस्याओं को संज्ञान में लिया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में चाय चौपाल का आयोजन कर है. साथ ही कार्यकर्ता ग्रामीणों से समस्याओं को लेकर आवेदन भी ले रहे हैं. ताकि जिला प्रशासन के अलग-अलग विभाग को इससे अवगत कराया जा सके.

पढ़ें: हैवी मेटल के उपयोग से हुई हाथियों की मौत, बिसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा

CEO के कार्यक्रम को लेकर आदेश और चरणदास महंत के फोटो न लगाए जाने को लेकर विवाद पर भी प्रभारी मंत्री ने बात की. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चाय चौपाल कार्यक्रम कांग्रेस का कार्यक्रम है, फिर भी अगर CEO ने कार्यक्रम को लेकर को कोई आदेश जारी किया है तो वे इसपर संज्ञान लेंगे फिलहाल इस प्रकार की जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के पोस्टर में चरण दास महंत की फोटो न होने को लेकर कहा कि फिलहाल चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत सांसद हैं. इसलिए उनकी फोटो लगाई गई है. कार्यक्रम पोस्टर में फोटो लगाने का फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर होता है.

जारी हुआ था आदेश

चाय चौपाल कार्यक्रम के लिए मरवाही जनपद पंचायत CEO के कार्यालय से 10 जुलाई को सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी को आदेश जारी किया गया था. जिसमें कार्यक्रम से पहले गांव में बैठक व्यवस्था बनाने की बात कही गई थी. जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसपर मंत्री ने अपना पक्ष रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.