बिलासपुर: रतनपुर पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ ही मानवीय संवेदनाओं पर भी खरा उतर रही है. ऐसा ही नजारा धार्मिक नगरी रतनपुर में देखने को मिला, जहां प्रशिक्षु डीएसपी, थाना प्रभारी ललिता मेहर, एसपीओ और अन्य पुलिस जवानों ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया. वहीं बिना मास्क घूमने वालों के चालान भी काटे गए.
लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित बाजार में व्यवस्था बनाकर व्यवसाय करने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान रास्ते में एक वृद्ध महिला को नंगे पैर चलते हुए देखकर थाना प्रभारी अपने आप को रोक नहीं पाईं. उन्होंने पहले वृद्धा को बैठाया, फिर दुकान से नई चप्पलें मंगाकर उन्हें पहनाया. साथ ही मास्क पहनाकर कुछ रुपयों की मदद भी की. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को स्टाफ के साथ घर भेजा.
![Ratanpur police took out foot march in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgblaav1flekmarchcgc10067_28072020192444_2807f_1595944484_855.jpg)
बिलासपुर में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बिलासपुर में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है, हालांकि प्रशासन इसे और बढ़ा सकती है. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो बिलासपुर में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों में बदलाव भी किए जा सकते हैं.
![Ratanpur police took out foot march in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgblaav1flekmarchcgc10067_28072020192444_2807f_1595944484_257.jpg)
15 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के हर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई थी. बैठक में लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात मानी. इसके बाद सर्वसम्मति से 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित करने का फैसला लिया गया.
![Ratanpur police took out foot march in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8208732_621_8208732_1595958829901.png)
पढ़ें: सूरजपुर में लॉकडाउन से पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
वहीं बिलासपुर में अब तक 620 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 443 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 174 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि बिलासपुर में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.