बिलासपुर: जिले में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी थाना में दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के सैदा गांव का है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी नवल किशोर दुबे ने उससे जरूरत पड़ने पर 11 लाख रुपये लिए थे. आरोपी यदुनंदन नगर तिफरा का रहने वाला है. पीड़िता से लिए हुए 11 लाख रुपये में आरोपी ने चार लाख रुपये उसे वापस कर दिये थे.
वहीं बाकी के बचे 7 लाख रुपये जब पीड़िता ने वापस मांगे तो आरोपी ने पचास हजार देने की बात कहकर उसे सैदा गांव में ही एक जगह बुलाया. आरोपी ने पीड़िता को सैदा गांव में रहने वाले दुर्गेश साहू के मकान पर बुलाया. वहां उसे कोल्ड्रिंक में नशीला दवा मिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियों की आड़ में वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा.
पढ़ें- सरगुजा: बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप
घटना की शिकायत पीड़िता ने सकरी थाने में की, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि लगातार अपराध की घटनांए सामने आ रही हैं, जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग अलर्ट है और लगातार कार्रवाई की जा रही है.