बिलासपुर: बिलासपुर के रतनपुर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सर्व समाज के लोग गुहार लगा रहे हैं. साथ ही रेप पीड़िता की मां को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार करने का विरोध भी किया जा रहा है. लगातार आंदोलन के बाद सर्व समाज ने रतनपुर में देर रात मशाल जुलूस निकाला. जिसमें सर्व समाज के लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए.
बिलासपुर कलेक्ट्रेट का किया घेराव: सोमवार को सभी संगठनों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने नेहरू चौक पहुंचकर पदयात्रा निकाली और बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. जिसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. समाज के लोगों ने मामले में रेप पीड़िता के लिए उचित न्याय की गुहार लगाई है. मामले में कलेक्टर ने जल्द संज्ञान लेकर कानून के अनुसार न्याय संगत कार्रवाई और जांच करवाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
- Chhattisgarh Gothan Politics: "छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार खतरे के निशान के ऊपर"
- Chhattisgarh Naxal News: साल 2023 में बड़ी नक्सली घटना की थी प्लानिंग, 1 ट्रैक्टर विस्फोटक के साथ 10 नक्सली गिरफ्तार
- Korba News:आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड की दर्दनाक हत्या
पुलिस के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा: रेप जैसे गंभीर केस में काउंटर मामला दर्ज करने से पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पूरा सर्व समाज विरोध में उतर आया हैं. शनिवार को समाज के लोगों ने रतनपुर पुलिस थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी को चूड़ियां भेंट की थी. रविवार को भी मामले को लेकर रतनपुर में सर्व समाज, विहिप और हिंदू समाज के लोगों ने रतनपुर बंद का आह्वान किया. जिसके समर्थन में रविवार को पूरा रतनपुर बंद था.
क्या है पूरा मामला: रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप लगाया गया है कि रेप पीड़िता की विधवा मां ने 10 साल के बच्चे के साथ अनाचार किया है. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई पर रेप पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी के परिजनों ने रेप का केस वापसे लेने के लिए उन पर दबाव बनाया और पुलिस के साथ मिलीभगत कर उसकी मां को जेल भेज दिया है.