बिलासपुर : कृषि कानून के खिलाफ रतनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन रतनपुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से 'किसान मजदूर बचाओ पद यात्रा' का आयोजन गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पोड़ी में किया गया.
पढ़ें : मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
प्रदर्शन से पहले महात्मा गांधी की जयंती पर पुष्पगुच्छ चढ़ाकर पदयात्रा की शुरुआत की गई, जोकि नवागांव में पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान कृषि कानून का जमकर विरोध किया गया. बता दें गांधी जयंती पर कृषि कानून के विरोध में 'किसान मजदूर बचाओ पदयात्रा' का आयोजन सुबह 10 बजे प्रारम्भ हुआ. कृषि कानून को खत्म करने की मांग करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से उप तहसील कार्यालय रतनपुर में राष्ट्रपति के नाम रतनपुर के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से रैली निकाली गई और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
![Rally held in Ratanpur to protest against agricultural law](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-1-avb-kisanreli-cgc10067_02102020174716_0210f_1601641036_996.jpg)
![Rally held in Ratanpur to protest against agricultural law](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-1-avb-kisanreli-cgc10067_02102020174716_0210f_1601641036_890.jpg)