रायपुर: छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्म के अभिनेता अनुपम भार्गव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बताया जा रहा है की अनुपम अपने पत्नी के साथ रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई. हादसे में मौके पर ही अनुपम की मौत हो गई. उनकी पत्नि गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर लाया गया है.
कैसे हुआ हादसा? : छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव अपनी पत्नि के साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. इसी दौरान रात्रि 8 बजे के आसपास बिलासपुर के पास सरगांव में उनकी कार अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े एक ट्रक से कार जा टकराई. गाड़ी ड्राइव कर रहे अनुपम की हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी नीतिका भार्गव को घायलावस्था में अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
अनुज शर्मा ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजली: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता अनुज शर्मा ने अनुपम के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "ऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो #छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि."
-
ऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो 🙏🙏
— Anuj Sharma (@anujsharmacg) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏 pic.twitter.com/0WGYawTTrO
">ऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो 🙏🙏
— Anuj Sharma (@anujsharmacg) September 29, 2023
#छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏 pic.twitter.com/0WGYawTTrOऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो 🙏🙏
— Anuj Sharma (@anujsharmacg) September 29, 2023
#छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏 pic.twitter.com/0WGYawTTrO
"3 ठन भोकवा" फिल्म से मिली थी पहचान: बिलासपुर निवासी अनुपम भार्गव ने "3 ठन भोकवा" से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कदम रखा और अपने अभिनय एवं निर्देशन की शुरुआत की थी. इस फिल्म में अनुपम ने शर्मा सिंह बघेल नाम के कामेडी करैक्टर निभाया था, जिसे काफी सराहा गया और इसी से अनुपम ने लोकप्रियता पाई थी. जिसके बाद "3 ठन भोकवा रिटर्नस" को उन्होंने यूट्यूब पर लांच किया. उसमें भी अनुपम ने शर्मा सिंह बघेल का ही कैरेक्ट प्ले किया. इसके अलावा अनुपम ने ‘जिमी कांदा’ फिल्म को निर्देशिीत किया, जो दर्शकों को खूब पसंद आई. साथ ही उन्होंने "हमर फैमिली नंबर वन", "कृष्णा अनुज खाटी मितान" और "टिकट टू छालीवुड’ जैसी सक्सेसफुल फिल्में निर्देशित की. साथ ही इन फिल्मों में अनुपम ने एक्टिंग भी किया था.