बिलासपुर: बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलवे के अफसर टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े गए. शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 65 रेलवे अफसर पकड़े गए हैं. जिनसे अब रेलवे रिकवरी करेगी.
पहले अपडेट नहीं हुआ था ऐप: शुरुआत में क्रिस ऐप अपडेट नहीं हुआ था. इकॉनमी में सफर करने वाले रेलवे अफसरों को एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट दे दिया गया. लेकिन पकड़े गए सभी अफसर इकॉनमी क्लास में ही सफर कर रहे थे, जिनसे अब रिकवरी की जाएगी.
सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है, वंदे भारत एक्सप्रेस: देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत दिसंबर माह में बिलासपुर से नागपुर के बीच की गई है.सफर करने वाले यात्रियों को विदेश की ट्रेनों में सफर करने का आनंद मिलता है. यह ट्रेन 5 घंटे में बिलासपुर से नागपुर पहुंच जाती हैं. यात्रियों के साथ ही रेलवे के अफसर ट्रेन की खूबसूरती और इसके जल्दी पहुंचने की वजह से इसमें सफर करना अच्छा समझते हैं.
बिलासपुर से नागपुर के बीच 5 स्टॉपेज: बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का सिर्फ पांच स्टॉपेज है. शुरुआत से लेकर अब तक इस ट्रेन में सफर करने के दौरान लगभग 65 रेल अफसरों को टिकट चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है. ये अफसर एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट में इकॉनामी क्लास में सफर कर रहे थे. रेलवे अब एग्जीक्यूटि क्लास और इकॉनमी क्लास के बीच के किराया इनसे वसूलेगी.
यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार में कार और स्कूटी की टक्कर, हवा में 12 फीट ऊपर उछला स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान
रेलवे ऐसे करेगी वसूली: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि, शुरुआत में क्रिस को अपडेट नहीं किया गया था. अधिकारियों को इकॉनमी क्लास की जगह एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट मिल गई थी. वे इकोनामी में सफर किए थे. इसलिए रेलवे के उच्च श्रेणी के अफसरों को वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान मौजूद टीटी ने पकड़ा. इस मामले में रेल प्रशासन को जानकारी दी गई है. अब रेल प्रशासन मामले की जांच कर रही है. सभी अफसरों से दोनों क्लास के बीच के टिकट की रिकवरी की जाएगी. प्रबंधन ने इस काम के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. सभी अफसरों से रिकवरी कर ली जाएगी.