बिलासपुर: किसान आंदोलन का व्यापक समर्थन बिलासपुर में भी देखने को मिला. रेलवे मजदूर यूनियन भी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आंदोलन के समर्थकों ने एक विशाल रैली निकाली. डीआरएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. वाम दलों और मजदूर संगठनों के अलावा रेलवे मजदूरों ने किसानों को अपना समर्थन दिया. सैकड़ों लोग रैली में शामिल हुए.
पढ़ें:कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन : पुलिस को किसानों की चेतावनी, गोयल बोले- राजनीतिक आंदोलन
रेलवे मजदूर कांग्रेस के महासचिव केएस मूर्ति ने कहा कि अब रेलवे कर्मचारी भी किसानों के साथ हैं. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे अपना समर्थन किसानों के हक में देते रहेंगे. इससे पहले किसान आंदोलन के समर्थकों ने मुख्य रेलवे स्टेशन से अपनी रैली निकाली और डीआरएम कार्यालय के मेन गेट तक वो नारेबाजी करते हुए पहुंचे.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल : छेड़छाड़ के आरोपी टीएमसी नेता को महिलाओं ने चप्पल से पीटा
जिला स्तरीय विरोध-प्रदर्शन का आयोजन
संयुक्त किसान मोर्चा के एलान के बाद देशभर में जिला स्तरीय विरोध-प्रदर्शन हुआ. आंदोलनकारियों के साथ बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिशें लगातार जारी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी स्वरूप देने, निजी मंडियों के विस्तार को रोकने समेत कई मुद्दों पर किसान अपना कड़ा रुख अपनाए हुए हैं.
कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर किसान
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की बात पर किसान अड़े हुए हैं. सरकार बातचीत के माध्यम से तकरार दूर करने की बात कर रही है. आंदोलनकारियों ने आगे भी अपने आंदोलन को जारी रखने की बात की है.