बिलासपुरः जिले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान होने जा रहे हैं. इससे ठीक पहले शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर के सकरी भाटा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए राफेल डील को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
राहुल गांधी ने कहा कि, 'पीएम मोदी ने 1 हजार 600 करोड़ में राफेल डील फाइनल की. पीएम ने डील HAL की जगह अनिल अंबानी को दिलवाई. उन्होंने कहा कि, 'डिफेंस मंत्रायल ने अपने फाइल में लिखा है कि पीएम मोदी ने फाइनल नेगोटिएशन फ्रांस की कंपनी और वहां की सरकार के साथ किया'.
'पीएम अनिल अंबानी के चौकीदार'
राहुल ने कहा कि, 'पीएम ने चोरी करते हुए किसानों और युवाओं से उनका हक छिना है'. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, 'पीएम मोदी देश के चौकीदार नहीं बल्कि अनिल अंबानी के चौकीदार हैं'. मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने, '2 करोड़ नौकरियां और 15 लाख रुपए देने के नाम पर देशवासियों से झूठ बोला है'.
'जेल नहीं जाएंगे किसान'
राहुल गांधी ने कहा कि, 'किसानों को कर्ज नहीं चुकाने पर उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, जो किसानों के साथ अन्याय है. हमारी सरकार बनने के बाद किसानों को कर्ज न लौटाने पर जेल में नहीं डाला जाएगा'.