बिलासपुर: आदिवासी कुरदर गांव में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर दायर की गई ग्रामीणों की जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शासकीय अधिवक्ता ने मामले में जवाब पेश करने के लिए हाईकोर्ट से 4 सप्ताह का समय मांगा है.
बिलासपुर का बेलतरा स्थित कुरदर गांव आदिवासियों का गांव है जो कि पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां मौसमी बीमारी या अन्य गंभीर बीमारी होने से चिकित्सा लाभ नहीं मिल पाता. कई बार आदिवासियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती है. ऐसे में गांव में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग ग्रामीणों ने कर रखी है.
पढ़ें: नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में रमन सिंह के OSD ओ पी गुप्ता गिरफ्तार
वहीं सीएमएचओ की ओर से स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए काफी दिनों से 28 लाख की राशि की मांग की जा रही है, लेकिन राशी अबतक नहीं मिली है. इस मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. वहीं शासन के अधिवक्ता ने 4 सप्ताह का समय मांगा है. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच की ओर से की गई है.