ETV Bharat / state

बिलासपुर के सीपत में एनटीपीसी पावर प्लांट के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गु्स्सा - एनटीपीसी पावर प्लांट

बिलासपुर के सीपत गांव में एनटीपीसी पावर प्लांट के तीसरे चरण का काम शुरु होने को है. प्लांट प्रबंधन की ओर से सीपत गांव में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुवाई में गांव के लोगों ने प्लांट से निकलने वाले राख और बंजर हो रहे जमीन का मुद्दा उठाया.

Public hearing held on NTPC power plant in Sipat
पावर प्लांट के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गु्स्सा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 9:18 PM IST

बिलासपुर: सीपत गांव में एनटीपीसी पावर प्लांट के तीसरे चरण का काम शुरु होने वाला है. पावर प्लांट प्रबंधन और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की पहल पर सुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुनवाई में प्रबंधन की ओर से किसानों को मिलने वाले फायदे गिनाए गए. किसानों ने प्रबंधन की बातों को दरकिनार कर कहा कि प्लांट से निकलने वाला राख मुसीबत का सबब हमारे लिए बनते जा रहा है. प्लांट के राख से खेत बंजर हो रहे हैं फसलों की पैदावार लगातार घट रही है. नाराज ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जमीन बंजर होने की शिकायत: सीपत गांव में एनटीपीसी पावर प्लांट लगा है प्लांट का काम तीसरे चरण में पहुंचने वाला है. प्लांट के तीसरे चरण का काम शुरु होने से पहले प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की बुलाई बैठक में ग्राणीमों ने जमकर नारेबाजी की. 20 से ज्यादा गांवों के मौजूद लोगों ने कहा कि उनके खेतों की पैदावार लगातार घट रही है. ग्रामीणों की शिकायत थी कि चिमनी से निकलने वाले राख और धुएं से लोगों को गंभीर बीमारी हो रही है. किसानों का कहना है कि पहले एक एकड़ में 22 क्विंटल धान होता था, अब पैदावार घटकर सीधे 12 क्विंटल हो गया है.

प्लांट बनने पर क्षमता बढ़कर 3789 मेगावाट हो जाएगी: बिजली कंपनी की ओर से किसानों को बताया गया कि तीसरे स्टेज में कंपनी को न तो अतिरिक्त जमीन की जरूरत है नहीं पानी की. मौजूद जमीन और पानी में ही प्लांट का काम पूरा हो जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों से इलाके के विकास के लिए कल्याणकारी बजट को बढ़ाने की भी मांग की. एनटीपीसी का नया प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा तो सीपत प्लांट की क्षमता बढ़कर 3789 मेगावाट हो जाएगी.

अब बैलों के बल से पैदा होगी बिजली, जगमग होंगी गौशालाएं, एक घंटे में 20 यूनिट का होगा उत्पादन
Super Idea: एमपी के वैज्ञानिक ने गौ काष्ठ से बनाई बिजली, दुनिया में पहली बार चलाया गया कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल रन
हाईब्रिड एनर्जी से हिमालयी राज्यों में दूर होगा बिजली संकट, खुलेंगे रोजगार के द्वार

बिलासपुर: सीपत गांव में एनटीपीसी पावर प्लांट के तीसरे चरण का काम शुरु होने वाला है. पावर प्लांट प्रबंधन और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की पहल पर सुनवाई का आयोजन किया गया. जनसुनवाई में प्रबंधन की ओर से किसानों को मिलने वाले फायदे गिनाए गए. किसानों ने प्रबंधन की बातों को दरकिनार कर कहा कि प्लांट से निकलने वाला राख मुसीबत का सबब हमारे लिए बनते जा रहा है. प्लांट के राख से खेत बंजर हो रहे हैं फसलों की पैदावार लगातार घट रही है. नाराज ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

जमीन बंजर होने की शिकायत: सीपत गांव में एनटीपीसी पावर प्लांट लगा है प्लांट का काम तीसरे चरण में पहुंचने वाला है. प्लांट के तीसरे चरण का काम शुरु होने से पहले प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की बुलाई बैठक में ग्राणीमों ने जमकर नारेबाजी की. 20 से ज्यादा गांवों के मौजूद लोगों ने कहा कि उनके खेतों की पैदावार लगातार घट रही है. ग्रामीणों की शिकायत थी कि चिमनी से निकलने वाले राख और धुएं से लोगों को गंभीर बीमारी हो रही है. किसानों का कहना है कि पहले एक एकड़ में 22 क्विंटल धान होता था, अब पैदावार घटकर सीधे 12 क्विंटल हो गया है.

प्लांट बनने पर क्षमता बढ़कर 3789 मेगावाट हो जाएगी: बिजली कंपनी की ओर से किसानों को बताया गया कि तीसरे स्टेज में कंपनी को न तो अतिरिक्त जमीन की जरूरत है नहीं पानी की. मौजूद जमीन और पानी में ही प्लांट का काम पूरा हो जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों से इलाके के विकास के लिए कल्याणकारी बजट को बढ़ाने की भी मांग की. एनटीपीसी का नया प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा तो सीपत प्लांट की क्षमता बढ़कर 3789 मेगावाट हो जाएगी.

अब बैलों के बल से पैदा होगी बिजली, जगमग होंगी गौशालाएं, एक घंटे में 20 यूनिट का होगा उत्पादन
Super Idea: एमपी के वैज्ञानिक ने गौ काष्ठ से बनाई बिजली, दुनिया में पहली बार चलाया गया कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल रन
हाईब्रिड एनर्जी से हिमालयी राज्यों में दूर होगा बिजली संकट, खुलेंगे रोजगार के द्वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.