ETV Bharat / state

बारिश और कोरोना ने बढ़ाई महंगाई, सब्जियों की कीमतों में लगी आग

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 5:34 PM IST

बारिश और कोरोना संक्रमण का असर अब सब्जियों के दाम पर भी दिखने लगा है. सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. लोग जिस दाम में पहले थैला भरकर सब्जी खरीदा करते थे, अब उस कीमत में आधा थैला भी नहीं भर पा रहा है.

Prices of vegetables increasing
सब्जियों के बढ़ते दाम

बिलासपुर: सब्जियों की महंगाई से इन दिनों आम आदमी परेशान है. ठंड के शुरुआती दिनों में जहां पहले सब्जियों की आवक ठीक-ठाक रहती थी और लोगों को बहुत हद तक सस्ती सब्जियां मिल जाती थी, वहीं आज स्थिति बिल्कुल उलट है. ETV भारत ने आज शहर के सबसे बड़े सब्जी विक्रय केंद्र बृहस्पति बाजार का जायजा लिया.

आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

सब्जी लेने आए लोगों ने बताया कि फिलहाल जिस तरह सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है उससे सभी परेशान हैं. लोगों का बजट बिगड़ गया है. पहले जिस दाम में लोग थैला भर के सब्जियां ले जाते थे आज उतने दाम में लोगों का आधा थैला नहीं भर पा रहा है. लोगों का कहना है कि सब्जियां इतनी महंगी हैं लेकिन सब्जियों के बगैर किसी का भी काम नहीं बनता. लिहाजा बढ़ती महंगाई में लोग बहुत संभलकर खरीददारी कर रहे हैं.

Prices of vegetables increasing
बारिश और कोरोना ने बढ़ाई महंगाई

ग्राहकों पर पड़ा असर

सब्जी व्यापारी भी खुद सब्जियों के कम आवक की समस्या को लेकर परेशान हैं. व्यपारियों की मानें तो सब्जियों के कम आवक के कारण महंगाई स्वभाविक रूप से बढ़ गई है. जिसकी वजह से इनकी ग्राहकी मार खा रही है. महंगाई के कारण व्यापार भी बहुत प्रभावित हुआ है. छोटे सब्जी दुकानदारों का कहना है कि उन्हें खुद महंगे दाम में सब्जियां मिलती है, लिहाजा वो भी महंगे दाम में सब्जी बेचने को मजबूर हैं.

Prices of vegetables increasing
सब्जियों के बढ़ते दाम

कोरबा: ठेले और गुमठी सहित सब्जी मार्केट पर निगम ने की कार्रवाई, सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती

बाजार में सब्जियों की कीमतें

  • आलू-40 से 45 रुपये प्रति किलो
  • प्याज-75 से 80 रुपये प्रति किलो
  • गोभी-55 से 60 रुपये प्रति किलो
  • बैगन-45 से 50 रुपये प्रति किलो
  • भिंडी-55 से 60 रुपये प्रति किलो
  • लौकी-20 से 25 रुपये प्रति किलो
  • टमाटर-40 से 50 रुपये प्रति किलो
  • अन्य हरी सब्जियां- 40 से 50 रुपये प्रति किलो
    Prices of vegetables increasing
    हरी मिर्च

सब्जियों के बढ़ते दाम ने रुलाया

आलू, प्याज और टमाटर को आवश्यक सब्जियों में रखा जाता है. जिसके बगैर कोई भी सब्जी पूरी नहीं होती. लेकिन आलू और प्याज की कीमतों ने लोगों को सबसे ज्यादा रुलाकर रखा है. सब्जियों के बढ़ते दाम को देखते हुए लोगों ने अपने बजट को सीमित कर दिया है.

बिलासपुर: सब्जियों की महंगाई से इन दिनों आम आदमी परेशान है. ठंड के शुरुआती दिनों में जहां पहले सब्जियों की आवक ठीक-ठाक रहती थी और लोगों को बहुत हद तक सस्ती सब्जियां मिल जाती थी, वहीं आज स्थिति बिल्कुल उलट है. ETV भारत ने आज शहर के सबसे बड़े सब्जी विक्रय केंद्र बृहस्पति बाजार का जायजा लिया.

आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

सब्जी लेने आए लोगों ने बताया कि फिलहाल जिस तरह सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है उससे सभी परेशान हैं. लोगों का बजट बिगड़ गया है. पहले जिस दाम में लोग थैला भर के सब्जियां ले जाते थे आज उतने दाम में लोगों का आधा थैला नहीं भर पा रहा है. लोगों का कहना है कि सब्जियां इतनी महंगी हैं लेकिन सब्जियों के बगैर किसी का भी काम नहीं बनता. लिहाजा बढ़ती महंगाई में लोग बहुत संभलकर खरीददारी कर रहे हैं.

Prices of vegetables increasing
बारिश और कोरोना ने बढ़ाई महंगाई

ग्राहकों पर पड़ा असर

सब्जी व्यापारी भी खुद सब्जियों के कम आवक की समस्या को लेकर परेशान हैं. व्यपारियों की मानें तो सब्जियों के कम आवक के कारण महंगाई स्वभाविक रूप से बढ़ गई है. जिसकी वजह से इनकी ग्राहकी मार खा रही है. महंगाई के कारण व्यापार भी बहुत प्रभावित हुआ है. छोटे सब्जी दुकानदारों का कहना है कि उन्हें खुद महंगे दाम में सब्जियां मिलती है, लिहाजा वो भी महंगे दाम में सब्जी बेचने को मजबूर हैं.

Prices of vegetables increasing
सब्जियों के बढ़ते दाम

कोरबा: ठेले और गुमठी सहित सब्जी मार्केट पर निगम ने की कार्रवाई, सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती

बाजार में सब्जियों की कीमतें

  • आलू-40 से 45 रुपये प्रति किलो
  • प्याज-75 से 80 रुपये प्रति किलो
  • गोभी-55 से 60 रुपये प्रति किलो
  • बैगन-45 से 50 रुपये प्रति किलो
  • भिंडी-55 से 60 रुपये प्रति किलो
  • लौकी-20 से 25 रुपये प्रति किलो
  • टमाटर-40 से 50 रुपये प्रति किलो
  • अन्य हरी सब्जियां- 40 से 50 रुपये प्रति किलो
    Prices of vegetables increasing
    हरी मिर्च

सब्जियों के बढ़ते दाम ने रुलाया

आलू, प्याज और टमाटर को आवश्यक सब्जियों में रखा जाता है. जिसके बगैर कोई भी सब्जी पूरी नहीं होती. लेकिन आलू और प्याज की कीमतों ने लोगों को सबसे ज्यादा रुलाकर रखा है. सब्जियों के बढ़ते दाम को देखते हुए लोगों ने अपने बजट को सीमित कर दिया है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.