बिलासपुरः प्रदेश की न्यायधानी में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर अखंड धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बिलासपुर में एयरपोर्ट सुविधा की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से अखंड धरना प्रदर्शन चल रहा है. राघवेन्द्र राव सभा परिसर में हो रहे इस प्रदर्शन में,हर दिन अलग-अलग संगठन के लोग धरना देकर इसे अपना समर्थन दे रहे हैं. मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी इस प्रदर्शन को समर्थन दिया और उसमें शामिल हुए. पत्रकारों ने जल्द से जल्द एयरपोर्ट बनाने की मांग की.
'प्रेस क्लब ने प्रशासन से किए सवाल'
बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने धरना में कहा है कि बिलासपुर को 3 सी कैटेगिरी का लाइसेंस मिल जाएगा, वर्तमान में 2 सी कैटेगिरी का लाइसेंस है.जिसके मुताबिक 40 सीटर विमान ही उतारा जा सकता है. लेकिन 40 सीटर विमान किसी कंपनी के पास नहीं है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रशासन से सवाल कर पूछा है कि 'जब 40 सीटर विमान किसी कंपनी के पास नहीं है तो विमान कैसे चलेगा'.
पढ़ेंः-पंच-सरपंच कार्यक्रम में पहुंचे सीएम बघेल, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
3 सी कैटेगिरी का लाइसेंस नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
पत्रकारों का कहना है कि शहर में हाईकोर्ट, रेलवे जोन, एनटीपीसी, एसईसीएल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान हैं, जो केन्द्र और राज्य सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का राजस्व देते हैं. दूसरे राज्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों का भी यहां आना-जाना लगा रहता है. साथ ही बताया कि बिलासपुर प्रदेश में रायपुर के बाद दूसरा बड़ा शहर है. बावजूद इसके 3 सी कैटेगिरी के एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है. पत्रकरों ने शहर में जल्द से जल्द एयरपोर्ट की मांग की है.