बिलासपुर: हर साल की तरह इस साल की नवरात्रि को खास बनाने के लिए महामाया देवी मंदिर में पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
रतनपुर में शारदीय नवरात्रि पर्व 29 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जहां मनोकामना के 31 हजार ज्योति कलश जलाने के लिए वहां के ट्रस्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
समिति की ओर से की गई तैयारियां
⦁ महामाया मंदिर में करीब 31 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे. इसकी व्यवस्था 19 कमरों में की गई है.
⦁ सुरक्षा में करीब पांच सौ सेवक दिन-रात तैनात रहेंगे.
⦁ लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
⦁ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बेहतर इंतेजाम भी किए गए हैं.
⦁ नवरात्रि के दौरान हर रोज भंडारा होगा.
पढ़ें - बिलासपुर से मिले जांजगीर-चांपा से लापता हुए तीन बच्चे!
नवरात्रि में मां के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं. हजारों की तादात में अन्य प्रदेशों से भी लोग जुटते हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में विशेषकर मां का दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.