ETV Bharat / state

बिलासपुर में अरपा को मानसून से पहले रिचार्ज करने की तैयारी शुरू

छत्तीसगढ़ में बहने वाली अरपा नदी को रिचार्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है. इस काम के तहत नदी की 6 से 8 फीट तक खुदाई कर सिल्ट हटाकर नदी को समतल किया जा रहा है. जिससे मानसून के पानी से नदी का वॉटर लेवल रिचार्ज हो सकेगा.

Recharge work of Arpa river started in Bilaspur
बिलासपुर में अरपा नदी का रिचार्ज कार्य शुरू
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:47 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की जलदायिनी अरपा नदी गर्मी के मौसम में सूख गई है. जिससे शहरवासियों को लगातार जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने इस समस्या को सुलझाने और अरपा नदी को मानसून से पहले पुर्नजीवित करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. अरपा नदी को रिचार्ज करने के लिए प्रशासन का सालों से फोकस अरपा में जमे सिल्ट को हटाने पर है, ताकि वॉटर लेवल बढ़ाया जा सके.

मानसून से पहले रिचार्ज करने की तैयारी शुरू

अरपा की हालत बीते कुछ सालों से ऐसी है कि वो सूख कर बंजर हो गई है. जिसका सबसे ज्यादा असर बिलासपुर में हुआ है. शहर का वॉटर लेवल नीचे चला गया है. जिसके कारण शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. मानसून में नदी में पानी का प्रवाह होने के बाद भी वॉटर लेवल रिचार्ज नहीं हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि नदी में करीब 6 से 8 फीट तक सिल्ट जमा हो गया है, जिसके कारण मानसून का पानी नदी में रुक नहीं पाता. जिससे वॉटर लेवल रिचार्ज नहीं हो पाता.

अरपा में खनन पर हाईकोर्ट सख्त: कलेक्टर-एसपी को खनन रोकने के आदेश

अरपा की खुदाई कर हटाया जाएगा सिल्ट

सिल्ट के कारण नदी का बहाव भी लगातार परिवर्तित हो रहा है. जिसके कारण कटाव के साथ नदी की चौड़ाई भी बढ़ते जा रही है, जो पानी नहीं रुकने का एक बड़ा कारण है. जिसे देखते हुए अब मानसून से पहले प्रशासन ने जमे सिल्ट को हटाने का काम शुरू करवा दिया है. अरपा में 6 से 8 फीट तक खुदाई कर सिल्ट हटाकर नदी को समतल किया जा रहा है.

अरपा नदी उत्थान के लिए सामाजिक संगठनों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अधिकारी और महापौर ने दी नदी से सिल्ट हटाने की जानकारी

बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव का कहना है कि बीते कुछ सालों में अरपा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. जिसका सीधा असर शहरवासियों पर पड़ा है, जिन्हें पानी के संकट की वजह से खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अरपा को रिचार्ज करने के लिए नदी से सिल्ट हटाया जाएगा. इस सिल्ट का उपयोग नदी के दोनों ओर बन रहे फोरलेन पर डालकर किया जाएगा. नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मानसून से पहले अरपा में जमें सिल्ट को हटाए जाने का काम शुरू कर दिया है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की जलदायिनी अरपा नदी गर्मी के मौसम में सूख गई है. जिससे शहरवासियों को लगातार जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने इस समस्या को सुलझाने और अरपा नदी को मानसून से पहले पुर्नजीवित करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. अरपा नदी को रिचार्ज करने के लिए प्रशासन का सालों से फोकस अरपा में जमे सिल्ट को हटाने पर है, ताकि वॉटर लेवल बढ़ाया जा सके.

मानसून से पहले रिचार्ज करने की तैयारी शुरू

अरपा की हालत बीते कुछ सालों से ऐसी है कि वो सूख कर बंजर हो गई है. जिसका सबसे ज्यादा असर बिलासपुर में हुआ है. शहर का वॉटर लेवल नीचे चला गया है. जिसके कारण शहरवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. मानसून में नदी में पानी का प्रवाह होने के बाद भी वॉटर लेवल रिचार्ज नहीं हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि नदी में करीब 6 से 8 फीट तक सिल्ट जमा हो गया है, जिसके कारण मानसून का पानी नदी में रुक नहीं पाता. जिससे वॉटर लेवल रिचार्ज नहीं हो पाता.

अरपा में खनन पर हाईकोर्ट सख्त: कलेक्टर-एसपी को खनन रोकने के आदेश

अरपा की खुदाई कर हटाया जाएगा सिल्ट

सिल्ट के कारण नदी का बहाव भी लगातार परिवर्तित हो रहा है. जिसके कारण कटाव के साथ नदी की चौड़ाई भी बढ़ते जा रही है, जो पानी नहीं रुकने का एक बड़ा कारण है. जिसे देखते हुए अब मानसून से पहले प्रशासन ने जमे सिल्ट को हटाने का काम शुरू करवा दिया है. अरपा में 6 से 8 फीट तक खुदाई कर सिल्ट हटाकर नदी को समतल किया जा रहा है.

अरपा नदी उत्थान के लिए सामाजिक संगठनों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अधिकारी और महापौर ने दी नदी से सिल्ट हटाने की जानकारी

बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव का कहना है कि बीते कुछ सालों में अरपा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. जिसका सीधा असर शहरवासियों पर पड़ा है, जिन्हें पानी के संकट की वजह से खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अरपा को रिचार्ज करने के लिए नदी से सिल्ट हटाया जाएगा. इस सिल्ट का उपयोग नदी के दोनों ओर बन रहे फोरलेन पर डालकर किया जाएगा. नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मानसून से पहले अरपा में जमें सिल्ट को हटाए जाने का काम शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.