ETV Bharat / state

पेंड्रा नगर पंचायत में बड़ा उलटफेर, 3 निर्दलीय और जेसीसीजे का एक पार्षद BJP में शामिल

बिलासपुर के पेंड्रा नगर पंचायत में एक बड़ा सियाली उठा पटक हुआ है. तीन निर्दलीय प्रत्याशियों और जेसीसीजे के एक पार्षद के बीजेपी में प्रवेश करने के बाद नगर में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है.

Pendra political
पेंड्रा सियासी उठा पटक
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:36 PM IST

बिलासपुरः जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के गढ़ नगर पंचायत पेंड्रा में आज बड़ा राजनीतिक उठा पटक हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर जारी जोड़-तोड़ के बीच अपने प्रतिद्वंद्वियों को जोर का झटका दिया है. खास तौर पर सत्ताधारी दल कांग्रेस को ये झटका वाकई में जोर से लगा होगा.

Pendra political
पेंड्रा सियासी उठा पटक

दरअसल पेंड्रा नगर पंचायत में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. यहां कुल 15 सीटें है और नगर में सरकार बनाने के लिए कुल 8 सीटों जरूरत होती है. 24 दिसंबर को आए चुनावी नतीजे के मुताबिक बीजेपी को 4 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटे और जेसीसीजे को 4 सीटों पर जीत हासिल हुआ था. वहीं निर्दलीय प्रत्यशियों ने 3 सीटों पर अपना कब्जा किए है.

नगर में सरकार बनाने के लिए दावा
इसी बीच 3 निर्दलीय और 1 जनता कांग्रेस के पार्षद ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया है. वार्ड 11 के पार्षद राकेश जालान, वार्ड 15 की शकुंतला जायसवाल, वार्ड 6 के पार्षद पारस चौधरी और वार्ड 8 से जनता कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शाहिद राईन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों और जेसीसीजे के एक पार्षद के प्रवेश के बाद बीजेपी को बहुमत को आंकड़ा मिल गया है. अब नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के लिए बीजेपी दावा पेश कर रही है.

बिलासपुरः जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के गढ़ नगर पंचायत पेंड्रा में आज बड़ा राजनीतिक उठा पटक हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर जारी जोड़-तोड़ के बीच अपने प्रतिद्वंद्वियों को जोर का झटका दिया है. खास तौर पर सत्ताधारी दल कांग्रेस को ये झटका वाकई में जोर से लगा होगा.

Pendra political
पेंड्रा सियासी उठा पटक

दरअसल पेंड्रा नगर पंचायत में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. यहां कुल 15 सीटें है और नगर में सरकार बनाने के लिए कुल 8 सीटों जरूरत होती है. 24 दिसंबर को आए चुनावी नतीजे के मुताबिक बीजेपी को 4 सीटें, कांग्रेस को 4 सीटे और जेसीसीजे को 4 सीटों पर जीत हासिल हुआ था. वहीं निर्दलीय प्रत्यशियों ने 3 सीटों पर अपना कब्जा किए है.

नगर में सरकार बनाने के लिए दावा
इसी बीच 3 निर्दलीय और 1 जनता कांग्रेस के पार्षद ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया है. वार्ड 11 के पार्षद राकेश जालान, वार्ड 15 की शकुंतला जायसवाल, वार्ड 6 के पार्षद पारस चौधरी और वार्ड 8 से जनता कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शाहिद राईन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. निर्दलीय प्रत्याशियों और जेसीसीजे के एक पार्षद के प्रवेश के बाद बीजेपी को बहुमत को आंकड़ा मिल गया है. अब नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के लिए बीजेपी दावा पेश कर रही है.

Intro:cg_bls_03_parshad_av_CGC10013

एंकर जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के गढ़ में नगर पंचायत पेंड्रा में आज बड़ा राजनीतिक उठा पटक हुआ भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर जारी जोड़तोड़ के बीच अपने प्रतिद्वंदियों को जोर का झटका दिया है. खास तौर पर सत्ताधारी दल कांग्रेस को ये झटका वाकई में जोर से लगा होगा, क्योंकि यहां पर जो नतीजे सामने आए थे. उसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला.Body:cg_bls_03_parshad_av_CGC10013


दरअसल नगर पंचायत पेंड्रा में कुल 15 सीट है और नगरीय चुनाव में भाजपा 4, कांग्रेस 4,जेसीसी-जे 4 और 3 सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया था. जबकि नगर पंचायत में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 8 सीटों की जरुरत रही इसी बीच 3 निर्दलीय एवं 1 जनता कांग्रेस के पार्षद बीजेपी में प्रवेश कर लिए.Conclusion:cg_bls_03_parshad_av_CGC10013


पेंड्रा नगर पंचायत के तीन निर्दलीय पार्षद वार्ड क्र.11 के पार्षद राकेश जालान, वार्ड क्र.15 की शकुंतला जायसवाल, वार्ड क्र.06 के पार्षद पारस चौधरी एवं वार्ड क्र.8 से जनता कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शाहिद राईन भाजपा में शामिल हो गए हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है. अब नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा का ही होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.