बिलासपुर: पुलिस ने तखतपुर में 2 साल से गायब 3 लड़कियों को खोज निकाला है. 2 साल पहले 3 लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आया था. पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर के पुलिस कप्तान के निर्देश पर तखतपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपहृत लड़कियों को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. अगल-अलग क्षेत्रों में सर्च अभियान के बाद आखिरकार पुलिस ने तीनों लड़कियों को खोज निकाला. केस में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने विनोद भारद्वाज को पथरिया थाना से, जूदेव को निगारबन्द से और जयप्रकाश भट्ट को बेलगहना से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:एनआईए कोर्ट ने लश्कर चीफ हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
अलग-अलग क्षेत्रों में दिया था वारदात को अंजाम
तखतपुर थानेदार मोहन भारद्वाज ने बताया कि तीनों लड़कियों का अपहण तखतपुर के अलग-अलग क्षेत्रों से किया गया था. तीनों लड़कियों के अपहरण का समय भी अलग था. अपहरण के बाद लड़कियों के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. सूचना के बाद पुलिस ने सभी लड़कियों को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया था.
लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान लड़कियों ने बताया है कि आरोपी उनके साथ लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दुष्कर्म के साथ सभी को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी दी जाती थी. लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.