बिलासपुर: पुलिस परिवार के आंदोलन की खबर तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस परिवार के आंदोलन से जुड़ी ख़बरें और वीडियो वायरल हो रही है.
इसके अलावा बिलासपुर के एक अखबार में छपी खबर के बाद यह अफवाह और तेजी से फैलता जा रहा है. अखबार के मुताबिक पुलिस परिवार की मांगें पूरी नहीं होने पर पुलिस परिवार आंदोलन की तैयारी में है. ऐसी ख़बरों को पुलिस परिवार के संयोजक राकेश यादव ने बेबुनियाद बताया है और इसका खंडन किया है.
पढ़ें: अंबिकापुर: बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से एक हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान
पुलिस परिवार नहीं कर रहा आंदोलन की तैयारी
मामले को लेकर पुलिस परिवार के संयोजक राकेश यादव का कहना है कि 'खबर को आन्दोलन न समझें यह भ्रामक है. क्योंकि पुलिस परिवार किसी तरह के आंदोलन की तैयारी नहीं कर रहा है. पुलिस परिवार महासम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसे आंदोलन समझा गया है'.
पुलिस परिवार की कई मांगें अब भी है लंबित
बता दें कि राकेश यादव ने कुछ समय पहले पुलिस सुधार मांग को लेकर एक आंदोलन छेड़ा था, जिसमें पुलिस परिवार की ओर से की गई मांगें अभी भी लंबित है, जिसको लेकर मौजूदा सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाया है. वहीं राकेश यादव ने भरोसा करते हुए कहा है कि, 'इस महासम्मेलन में सरकार के साथ सभी सरकारी अफसरों को भी आमंत्रित किया जाएगा'.
पुलिस परिवार आंदोलन के मूड में नहीं
वहीं पुलिस परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, गृहमंत्री, कैबिनेट मंत्री, गुप्त वार्ता विभाग को भी ज्ञापन देकर स्पष्ट किया है कि, पुलिस परिवार का आंदोलन करने का कोई विचार नहीं है पुलिस परिवार की ओर से सिर्फ महासम्मेलन किया जाएगा.