बिलासपुर: आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई शराब बुधवार को नष्ट किया गया. चकरभाटा थाना परिसर में इस प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और एडिशनल एसपी ओपी शर्मा भी तमाम अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि शराब नष्टीकरण में कोनी, सरकंडा, सिविल लाइन, तारबाहर, सिटी कोतवाली, सकरी सिरगिट्टी समेत मस्तूरी चकरभाटा और हिर्री में तकरीबन 500 मामले दर्ज थे. जिनमें लगभग 3 हजार लीटर शराब जब्त की गई थी. जिसे आला अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से कुचलकर नष्ट किया गया.
12 से ज्यादा थानों के अधिकारी मौजूद रहे
बता दें, शराब नष्टीकरण के दौरान बिल्हा नायब तहसीलदार चित्ररेखा चंद्रवंशी भी मौके पर उपस्थित रही. जिनके सामने जब्त शराब का पंचनामा कर नष्ट करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया. प्रक्रिया को पूरा करने 12 से ज्यादा थानों के प्रभारी और जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.