बिलासपुर: जिले के कई थाना क्षेत्रों में आर्थिक गड़बड़ी के साथ दूसरी अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय पुलिस सार्वजनिक स्थानों समेत बैंकों का निरीक्षण कर रही हैं. बिल्हा क्षेत्र में छिटपुट हुई लूट की घटना के बाद अब पुलिस बैंकों के आसपास विशेष सतर्कता बरत रही है. CSP सुनील डेविड अपनी टीम के साथ कई बैकों को निरिक्षण कर रहे हैं. इस दौरान बैंक के आसपास आने जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ की गई.
बढ़ते संक्रमण से विशेष एहतियात बरता जा रहा है. जिसके मद्देनजर पुलिस लोगों से सामाजिक दूरी का पालन भी करवा रही है. लगातार सप्ताह भर से चले इस आकस्मिक निरीक्षण के चलते अब बैंक समेत सार्वजनिक स्थानों के आस-पास बेवजह घूमने वालों में कमी आई है. अधिकारियों के मुताबिक यह तो अपराध के रोकथाम का प्रयास है, लेकिन इसके बाद भी लोग जागरूक न हुए तो पुलिस कार्रवाई करेगी. बता दें कि पुलिस अधिकारी ने बैंक के अधिकारियों को सचेत किया है कि वह बैंक के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगने दें और ऐसे हालात होने पर पुलिस का सहयोग लें.
पढ़ें- तखतपुर: BMO निखलेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके कारण पुलिस लगातार जगह-जगह पर निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर लगातार लोगों को समझाइश भी दे रही है, जिससे संक्रमण पर नियत्रंण हो सके. फिलहाल प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 26 हजार 05 हो चुकी है. इनमें से 97 हजार 67 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 40 हजार 270 है.