बिलासपुर: शहर में लक्जरी कार से शहर में फर्राटा भर रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी बेवजह कार में घुम रहे थे. जिनको ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सिरगिट्टी पुलिस को मंगला चौक से तेज रफ्तार गाड़ी के आने की सूचना मिली. गाडी तिफरा को ओर जा रही थी. जिसे बजरंग होटल के पास तैनात पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन वाहन चालक गाड़ी को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तिफरा बस्ती की ओर तेजी से भागने लगा.
घुरू अमेरी में पकड़े गए युवक
पुलिस की पेट्रोलिंग जीप ने गाड़ी का पीछा कर आरोपियों को घुरू अमेरी मार्ग पर दबोचा लिया गया. जिसमें 3 युवक सिद्धांत चोपड़ा- पिता नवीन चोपड़ा मसानगंज, आकाश लदेर पिता शैलेन्द्र लदेर तिफरा, दीपक तल्यानी पिता मनहर लाल तल्यानी जरहाभाठा निवासी को पकड़ लिया गया.
आरोपियों पर कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ तेज रफ्तार गा़ड़ी चालाने, बिना मास्क पहने, बेवजह घूमते पाए जाने पर अपराध कायम कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.