बिलासपुर: रतनपुर पुलिस ने 3 अंतराज्यीय गांजा तस्करों का गिरफ्तार किया है. रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 किलो गांजा जब्त किया है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 65 हजार रुपये बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में पिछले 2 दिनों से जारी अवैध मादक पदार्थ रखने वालों और उनका व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को साइबर सेल की मदद से रतनपुर पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों में गांजा लेकर जाने की सूचना पर केंदा मार्ग और लखनीदेवी कोटा मार्ग और कोरिया जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी लगाई थी. इस दौरान एक कार ओडिशा के रास्ते आ रही थी. जिसमें बैठे तीन युवकों से पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद कार की तलाशी में पुलिस को 11 किलो गांजा मिला.
पढ़ें- बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात
तीनों आरोपियों के खिलाफ मौके पर ही धारा 20 (B) NDPS के तहत कार्रवाई कर उनके पास से गांजा जब्त किया गया. पुलिस के मुताबकि पकड़े गए आरोपी में मनोज यादव मध्यप्रदेश का रहने वाला है, वो पहले ओडिशा में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. नुकेश्वर प्रसाद चंद्रा जांजगीर चांपा और आशीष चंद्रा बलौदाबाजार का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों के संबंध में उनके निवास स्थान के थानों से संपर्क कर उनके पहले के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी ले रही है. जिससे गांजा तस्करी के इस अंर्तराज्यीय गिरोह के बाकी सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.